खबरों में बीकानेर
नागौरी लोहार समाज के सामूहिक विवाह में 48 जोड़े बंधे विवाह बंधन में
आज दिनांक 9 नवंबर 2022 बीकानेर नागौर लोहार समाज का तेरवा सामूहिक विवाह संपन्न हुआ कमेटी प्रवक्ता जाकिर नागौरी ने बताया इस सामूहिक विवाह में 48 जोड़ों का निकाह हुआ और बाहर से बाराते 5 नागौर से 4 जोधपुर से 1 बासनी से एक कुचेरा से एक ब्यावर एक अहमदाबाद बारात आई।
विवाह सम्मेलन में दुल्हने जोधपुर से 4 नागौर से 3 बासनी से 1 पाली मारवाड़ से 2 सामूहिक विवाह में 9 लड़कियां का इस सम्मेलन में निकाह हुआ।
इस प्रोग्राम में निकाहनामे की पूरी व्यवस्था मास्टर इकबाल साहब ने संभाली और 15000 के जनसमूह को समाज के 600 कार्यकर्ताओं द्वारा बैठाने वह भोजन कराने की जिम्मेदारी थी
इस प्रोग्राम के मेहमाने खास डॉक्टर बी डी कल्ला,साजिद सुलेमानी, बीकानेर शहर काजी शाहनवाज,यशपाल गहलोत, कन्हैया लाल कल्ला, यशपाल आहूजा,एडवोकेट सुरेंद्र सिंह शेखावत,मजीद खोखर,मकसूद अहमद,इकबाल समेजा,लियाकत जी ठेकेदार, उम्र दराज,अनवर अजमेरी सत्यप्रकाश आचार्य,अखिलेश प्रताप सिंह,शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
इकरामुद्दीन लोहार ने बताया इस सफल आयोजन मैं फलोदी नगरपालिका डिप्टी चेयरमैन सलीम नागौरी नागौर से पार्षद अजहरुद्दीन इंदौर से युवा नेता मुदस्सर नागोरी ने बीकानेर आयोजक समिति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया प्रदेशभर से नागौरी लोहार समाज के जनप्रतिनिधि वह सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
और इस सम्मेलन की शुरू से लेकर आखिर की तैयारियों के लिए नागौरी लोहार समाज के मेंबर आरिफ काका,आमीन भोजावत, मुस्तकीम कलाकार, इकबाल नागोरी, मोहम्मद हुसैन नागोरी, ,युसूफ नागोरी नेता,हाजी अयूब , यूसुफ खाती,सलीम नागौरी,, रियाज खान, ER इमरान वाजिद कबाड़ी,नूर नागौरी, जियाउल हक, इन सभी का पिछले 4 दिनों से विवाह स्थल पर पूरे प्रोग्राम आयोजन के लिए रहने खाने व मेहमानों को बैठाने व टेंट की तैयारी में योगदान रहा।
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
0 Comments
write views