Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पॉश कॉलोनी में बिना नंबरी स्कूटी सवारों ने की असफल छीना-झपटी


खबरों में बीकानेर




👇

















औरों से हटकर सबसे मिलकर






✍️

पॉश कॉलोनी में बिना नंबरी स्कूटी सवारों ने की असफल छीना-झपटी

बीकानेर 
बिना नंबरी एक स्कूटी पर सवार दो लोगों ने शहर की पॉश जयनारायण व्यास कॉलोनी में  दुकान के सामने खड़े एक युवक से छीना झपटी कर मोबाइल फोन ले भागने का प्रयास किया। स्कूटी पर भागने में तो वे सफल हो गए लेकिन युवक की तत्परता से मोबाइल फोन छीन न सके। पीड़ित युवक सुशील के मुताबिक वह व्यास कॉलोनी के मूर्ति सर्किल चौराहे के पास ही अपनी दुकान के आगे खड़ा था। वह अपने मोबाइल पर मैसेज देख रहा था कि अचानक स्कूटी पर सवार दो युवक उसके पास से गुजरे और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। अचानक हुए इस प्रयास से चौंका और तत्परता से हाथ पीछे कर लिया जिससे वे लोग मोबाइल न ले जा सके। स्कूटी पर भाग रहे छीना झपटी करने वाले ने पीछे मुड़कर नहीं देखा तो उसे शक हुआ। उसने कुछ दूरी तक उनका पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आये। पीड़ित के अनुसार जिस स्कूटी पर युवक सवार थे, वो बिना नंबर की थी। पीछे बैठे युवक ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया था। ये सारा घटनाक्रम वहां लगे दो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। 


Post a Comment

0 Comments