खबरों में बीकानेर
👇
औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️
टीम सावधान इंडिया 077 द्वारा दीपावाली पर्व पर आग बुझाने के लिए अग्निशमन सेवा निशुल्क जारी रहेगी
बीकानेर। हमेशा हर साल की तरह इस बार भी टीम सावधान इंडिया 077 द्वारा रेलवे सांखला फाटक मार्ग पर दीपावली पर्व को मद्देनजर रखते हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह भदोरिया के नेतृत्व में अग्निशामक यंत्र की सेवा शुरू की गई है ,साथ ही सावधान इंडिया की पूरी टीम दीपावली तक शहर में आगजनी घटना को रोकथाम के लिए एक्टिव मोड पर रहेगी। इस अवसर पर इस सेवा के कार्य लिए रविवार को ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया का हौसला अफजाई करते हुए बीकानेर के गणमान्य लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर शाबाशी दी। जिनमें कोटगेट थाने की एएसआई श्रीमती कमला, उधोगपति कुणाल कोचर, उधोगपति अनिल पाहूजा, रेलवे सेवानिवृत्त कर्मचारी एनडी कादरी, भवानी आचार्य,अनिश बागवान सहित आदि लोग मौजूद थे।
0 Comments
write views