Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चौपाल में कवि : अब तो जल्दी आंखे खोल गिरधारी, किसी बेकस को जब देखूं इनायत जाग उठती है



खबरों में बीकानेर 

औरों से हटकर सबसे मिलकर 






🦋चौपाल में कवि : अब तो जल्दी आंखे खोल गिरधारी,
किसी बेकस को जब देखूं इनायत जाग उठती है








✍️
चौपाल में कवि : अब तो जल्दी आंखे खोल गिरधारी,
किसी बेकस को जब देखूं इनायत जाग उठती है, 

माँ गुणों की खान है, माँ सुखो का अहसास,

बीकानेर 4 सितंबर 2022
स्वास्थ्य एवं साहित्य संगम राष्ट्रीय कवि चौपाल की 378 वीं साहित्य सभा लोक देवता बाबा रामदेव को समर्पित रही। आज के कार्यक्रम के सभाध्यक्ष श्री नेमचंद गहलोत मुख्य अतिथि में श्री क़ासिम बीकानेरी व विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरोज भाटी मंच पर सुशोभित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री महेश बड़गुजर ने सरस्वती वंदना "मैया के वीणा री तान सुनादे" 

श्री मती सरोज भाटी ने गणाधिपति भक्ति मुक्तिदायक विनायक गजानना, सरदार अली पड़िहार ने बीरा म्हारा रै सुगना जोवै बाटड़ली, क़ासिम बीकानेरी ने किसी बेकस को जब देखूं इनायत जाग उठती है , नेमचंद गहलोत ने माँ गुणों की खान है, माँ सुखो का अहसास, बी एल नवीन ने मन तड़फत है हरि दर्शन को आज धार्मिक रचना सुनाकर सरस्वती सभा का मन मोह लिया 

किशननाथ खरपतवार अबके थांनै रुणिचे दरबार ले चालूं , राजकुमार ग्रोवर ने बचपन के क्या दिन थे,बी एल नवीन ने मन तड़फत है हरि दर्शन को आज, महबूब अली ने अब तो जल्दी आंखे खोल गिरधारी, लक्ष्मी नारायण आचार्य ने ऐसी सिद्धी दे बुद्धि पति, कृष्णा वर्मा ने गुरू चरण की वंदना से खुले ज्ञान भंडार, महेश बड़गुजर ने चालो रै चालो रै भाइडा़ बाबे रै, धर्मेन्द्र राठोड़ ने दुर्गुण दोष दूर कर बाबा भक्ति रौ दे वरदान, रामेश्वर साधक ने हम सब में राम कृष्ण सी दिव्य देव शक्ति समाहित कार्यक्रम बहुत से गणमान्य सुधिजन उपस्थित रहे व कार्यक्रम संचालन रामेश्वर साधक ने किया। 








Post a Comment

0 Comments