खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
🦋

✍️हमारे किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति नहीं की गई तो भेलू फिडर को अलग कर देंगे:- विधायक बिश्नोई
पांचू ।
बार-बार ट्रिपिंग और बाधित विद्युत सप्लाई से परेशान किसान भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में आज 132 केवी जीएसएस पांचू पर घेराव करने पहुंचे । किसानों का आरोप है कि पिछले दस दिनों से जब से छः घण्टे बिजली आपूर्ति का सैडयूल तय किया है तब से विद्युत आपूर्ति ठप है तथा खेतों में मूंगफली की खड़ी फसल जल रही है । 132 केवी जीएसएस पांचू से भेलू फिडर को गलत तरीके से जोड़ा गया है जिसे हटाने पर ही हमारे कृषि कुंओ को पुरी सप्लाई मिल सकेगी । मौके पर पहुंचे अधीशाषी अभियन्ता बी एल कालरा से वार्ता में विधायक बिश्नोई ने पूछा कि हम अपने किसानों की परेशानी को कतई अन्देखा नहीं कर सकते या तो भेलू फिडर की सप्लाई को काट दिजिए अथवा हमारे किसानों को नियमित और निर्बाध 6 घन्टे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कीजिए । अधिशाषी अभियन्ता के साथ उपस्थित अन्य विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भरोसा दिलाया कि वे नियमित मॉनिटरिंग से आपूर्ति को सुधारेंगे तथा दो दिन के भीतर किसानों की शिकायतों का निराकरण करेंगें।
मौके से विधायक बिश्नोई ने एसई राजेन्द्र मीणा व मुख्य अभियन्ता से दुरभाष पर बात करके उन्हे समस्या से अवगत करवाया तथा दो दिन का अल्टीमेट देते हुए आगामी किसी भी कार्यवाही के लिए तैयार रहने को कहा ।
आज घेराव में सरपंच धर्मवीर सिंह, सरपंच बजरंगसिंह, सरपंच बस्तीराम खीचड़, पंचायत समिति सदस्य डूंगरराम मेघवाल, सरपंच श्रवण मेघवाल, रघुवीरसिंह, हडमानसिंह, अर्जुनसिंह, कुषालसिंह, पूर्व सरपंच पूर्णाराम सुथार, भीवदान, परमेश्वर गोदारा, गंगाराम मेघवाल, कालूराम मेघवाल, भंवरलाल, धर्माराम बागूंड़ा, अर्जुनराम बांगूड़ा, बुधराम जाणी सहित पाँचू, नाथूसर, साईंसर, धरनोक, रातड़िया, बन्धाला, ढिंगसरी सहित गांवों के किसान शामिल हुए ।

0 Comments
write views