खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
🦋वीडियो : गौ माता और लोक कल्याणार्थ मंगलमूर्ति गणेश विसर्जन

✍️गौ माता और लोक कल्याणार्थ मंगलमूर्ति गणेश विसर्जन
बीकानेर
शार्दुल कॉलोनी स्थित लक्ष्मी निवास मंदिर में विश्वास वाचनालय की ओर से पांच दिवसीय मंगल मूर्ति गणेश उत्सव का विसर्जन आज रविवार को सागर में किया गया। इससे पूर्व मंदिर परिसरमें गौ माता कल्याण और लोक कल्याण की भावना से हवन और सत्यनारायण व्रत कथा का अनुष्ठान किया गया। वयोवृद्ध पंडित रामचंद्र थानवी के सान्निध्य में आयोजित गणपति विसर्जन अनुष्ठान में साधना थानवी, अनिता, पीयू, शिल्पी, सुरभि, किरण, कृतिका, प्रज्वल भदौरिया, लव भाटिया, आदि महिला मंडल व बाल मंडली ने व्यवस्थाएं संभाली। कविता आचार्य, रितु अमित, नेहा नीरज, रितवी, भाव्या, निर्मित, चंद्र केवलिया, मनीष, अनु, कीर्ति, प्रीती, कल्पना एस भाटिया लुक्स परिवार राजू भाटिया, बीरा सरदार मोटू सेठ डॉ अंशु सहित काफी संख्या में समाज बंधुओं ने अपनी सहभागिता निभाई। भजन गाए गए और गणपति बप्पा को जल्द वापस आने की गुहार लगाई।
- मोहन थानवी

0 Comments
write views