Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पारंपरिक नीलवर्णी परिधान में पहुंची शिक्षिकाओं का महिला मंडल में हुआ सम्मान



खबरों में बीकानेर 

औरों से हटकर सबसे मिलकर 






🦋










✍️


पारंपरिक नीलवर्णी परिधान में पहुंची शिक्षिकाओं का महिला मंडल में हुआ सम्मान 

हैड पोस्ट आफिस के पास इस स्कूल में हुआ शिक्षिकाओं का सम्मान 
शिक्षक दिवस समारोह श्री महिला मंडल स्कूल  में हुआ


बीकानेर, 5 सितंबर। हैड पोस्ट आफिस के पास श्री महिला मंडल स्कूल में आज नीलवर्णी खुशी छाई रही। शिक्षिकाएं भी भारतीय पारंपरिक नीलवर्णी परिधान में प्रसन्नता व्यक्त कर रहीं थी। अवसर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मोत्सव पर मनाए जा रहे शिक्षक दिवस समारोह का था। सभी शिक्षिकाओं को सम्मानित कर महिला मंडल स्कूल के निदेशक  गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बधाई देते हुए गुरु-शिष्य परंपरा को रेखांकित किया और  कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारी और जिम्मेदार नागरिक बनाना प्रत्येक शिक्षक का सबसे बड़ा दायित्व होता है। श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान करना अच्छी परंपरा है ! इस अवसर पर संस्था की ओर से सभी शिक्षिकाओं का प्रसाद स्वरूप मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया !








Post a Comment

0 Comments