🆔महिला एवं स्वास्थ्य व बच्चा और शिक्षा का आयोजन
औरों से हटकर सबसे मिलकर🦋
✍️*सितम्बर पोषण माह के तहत प्रथम व द्वितिय सप्ताह महिला एवं स्वास्थ्य व बच्चा और शिक्षा का आयोजन*
बीकानेर 12 सितंबर 2022 परियोजना बीकानेर ग्रामीण के समस्त केन्द्रों पर पोषण माह के अंतर्गत बच्चा और शिक्षा पोषण भी पढाई भी की थीम का आयोजन द्वितिय सप्ताह में किया गया।
बच्चों ने खेल - खेल में शिक्षा और पौष्टिक आहार के साथ शिक्षा को बनाया देकर भारत सरकार के सूत्र पोषण भी पढाई भी की।
राजकीय विद्यालय में बच्चों / अभिभावकों की विजिट कराई गई। आगनवाड़ी केन्द्रों पर गतिविधियों करवायी गई । इसी क्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग लाल मेघवाल ने बताया की माह सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।
0 Comments
write views