Type Here to Get Search Results !

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता पूरे देश में अनूठा प्रयोग है- पूर्व मंत्री बेनीवाल ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

खबरों में बीकानेर





🆔राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता पूरे देश में अनूठा प्रयोग है- पूर्व मंत्री बेनीवाल

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ













औरों से हटकर सबसे मिलकर🦋





✍️राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता पूरे देश में अनूठा प्रयोग है- पूर्व मंत्री बेनीवाल
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


बीकानेर, 12 सिसम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की बीकानेर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। 
 मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने ब्लॉक स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता की घोषणा की और झण्डारोहण कर, मार्चपास्ट की सलामी ली। 


 इस अवसर पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नित्या के, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन), एडीएम सिटी पंकज शर्मा, बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लाल चंद आसोपा, मदनगोपाल मेघवाल, गजेन्द्र सांखला, जियाउर रहमान आरिफ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने खारा व केसरदेसर जाटान के बीच उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों से परिचय किया।

  
 इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवावल ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता पूरे देश मंे अनूठा प्रयोग है। शिक्षा के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देना जरूरी है, जिससे छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के आत्मविश्वास को जाग्रत करने में खेलों का भी शिक्षा के समान रूप से महत्व है।


 बेनीवाल ने कहा कि खेलों से जुड़ा व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होता है। खेल की मूल भावना के अनुरूप खिलाड़ी जीवन में आगे बढ़े। बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने युवाओं को सक्रिय करने के लिए राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इससे ग्रामीण प्रतिभाएं खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगी।


 इन खेलों से निकले खिलाड़ी देश का नाम रोशन करते हुए ओलम्पिक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 
 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश ने कहा कि ये प्रतियोगिता खिलाड़ियों को तराशने का प्रयास है। खेलों में जीत उसी की होती है, जो मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय मुकाबले के लिए 21 हजार 286 खिलाड़ी चयनित हुए हैं। 


  *प्रतियोगिता में जिले की इतनी टीमें ले रही है भाग*-राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता में लूणकरणसर के 3086, श्रीकोलायत के 2200, नोखा के 2412, पांचू के 2126, खाजूवाला के 1900, बीकानेर के 2972, पूगल के 1946, श्रीडूंगरगढ़ के 3320 तथा बज्जू खालसा के 1324 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।


ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में सर्वाधिक 6900 खिलाड़ी कबड्डी खेलेंगे। वहीं, 5362 खिलाड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट, 4032 खो-खो, 2184 वॉलीबॉल, 1560 हॉकी तथा 1248 खिलाड़ी शूटिंग वॉलीबॉल स्पर्धाओं में भागीदारी निभाएंगे। उपखण्ड अधिकारी अशोक बिश्नोई ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की व्यवस्था संबंधी जानकारी दी। प्रधान लालचंद आसोपा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। महारानी बालिका की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।


 *पूर्व मंत्री ने फ्लैगशिप योजना प्रदर्शनी का किया आवलोकन*- पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने विद्यालय परिसर में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए।


 *इनकी रही उपस्थिति*- इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार महर्षि, समसा के अतिरिक्त जिला समन्वयक गजानंद सेवग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार, विकास अधिकारी दिनेश कुमार, महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य शारदा पहाड़िया आदि उपस्थित रहे। 
-----




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies