खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
🦋

✍️
तपस्वियों का अभिनंदन
भक्तामर पूजा 10 से
बीकानेर, 5 सितम्बर। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वीवृंद के सान्निध्य में 10 सितम्बर से भक्तामर महापूजन का आयोजन रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में किया जाएगा। सोमवार को श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट व चातुर्मास समिति की ओर से तपस्वियों का अभिनंदन किया गया।
उपासरे में 10 सितम्बर से भक्तामर महापूजन का आयोजन होगा। भक्ति गीतों के साथ होने वाले पूजन के बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने अपना नामांकन करवाया है। भक्तामर स्त्रोत में भगवान आदिनाथ का स्तवन व वंदन है।

0 Comments
write views