खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
🦋

✍️
उदयरामसर दादाबाड़ी में मेला 10 सितम्बर को
बीकानेर, 5 सितम्बर। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में सकलश्री संघ के सहयोग से उदयरामसर दादाबाड़ी में 10 सितम्बर को भादव पूर्णिमा को दादागुरुदेव की पूजा व प्रसाद का आयोजन होगा। बीकानेर से पैदल, ऊंट गाड़ों व विभिन्न वाहनों में उदयरामसर पहुंचेंगे। उदयरामसर दादाबाड़ी परिसर में विभिन्न स्टॉलें लगेगे तथा दादाबाड़ी के बाहर श्रद्धालु ऊंट व घुड़ सवारी का आनंद लेंगे।
’’एक शाम दादा जिनदत सूरि के नाम’’ कार्यक्रम में कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

0 Comments
write views