खबरों में बीकानेर
द
🇮🇳
🙏
✍️
बैंड बाजे के साथ निकला वरघोड़ा, तपस्वी का हुआ बहुमान
तप में बड़ी ताकत : 30 दिन उपवास में केवल गर्म पानी का किया सेवन
मंदिरों में चलाया शुद्धि अभियान
बीकानेर। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ द्वारा रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में मासक्षमण (30 दिवस उपवास) तप करने वाली मनीषा कोचर का अभिनंदन बहुमान किया गया। वरघोड़ा सुबह कोचरों के चौक से निकाला गया। इस दौरान तपस्वी मनीषा ने विभिन्न मंदिरों में दर्शन के बाद साध्वीवृंदों से भी शुभाशीष लिया। सोमवार को गौतम लब्धि कलश यात्रा निकाली जाएगी।
10
0 Comments
write views