खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
✍️
रामदेवरा के लिए भल्ला फाउंडेशन का सेवा जत्था शुक्रवार को रवाना होगा
बीकानेर/ साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक बाबा रामदेव के मेले के अवसर पर भल्ला फाउंडेशन के तत्वावधान में लंगर एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी , ट्रस्ट के अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल ने बताया की शुक्रवार को शाम छह बजे भल्ला फाउंडेशन का पहला जत्था लंगर सामग्री के साथ रवाना होगी।
भल्ला फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सोहनलाल सेठी एवं व्यवस्थापक एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया की रामदेवरा स्थित बीकानेर यात्री धर्मशाली में शनिवार से मेला अवधि तक निशुल्क भोजन-चाय, आवास एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने बताया की फाउंडेशन के कार्यकर्ता भी मेला अवधि तक वहीं रहकर सेवा कार्य करेंगे।
सेठी एवं हर्ष ने बताया की ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ,संभागीय आयुक्त डाॅ नीरज के पवन ,बीकाजी समूह के निदेशक शिव रत्न अग्रवाल सेवा जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


0 Comments
write views