Type Here to Get Search Results !

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित


खबरों में बीकानेर



🇮🇳







🙏







✍️

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित

शहीद रफीक खान समेजा की याद में हुए आयोजन

नोखा विधायक ने शहीदो व स्वंतत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया 


कुल हिंद मुशायरा 15 को


बीकानेर,14 अगस्त। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को जिला प्रशासन द्वारा नगर विकास न्यास, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं शिक्षा विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में रविन्द्र रंगमंच में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संयोजन मेलबॉर्न सैकंडरी स्कूल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला थे। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। 


वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति जैन पब्लिक स्कूल, देशभक्ति नृत्य विवेक टेक्नो स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा, एकल नृत्य और देशभक्ति गीत आदर्श विद्या मंदिर द्वारा, वंदे मातरम मेलबॉर्न सेकेंडरी स्कूल द्वारा, देशभक्ति नृत्य सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी द्वारा,सामूहिक नृत्य लेडी एल्गिन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा
एकल नृत्य सार्थक एकेडमी की सौम्या सोनी, देशभक्ति नृत्य पेट्रियोटिक सॉन्ग सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
पेट्रियोटिक सॉन्ग (नृत्य) मेलबॉर्न सेकेंडरी स्कूल द्वारा, पैरोडी नृत्य विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, समूह नृत्य की प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर... 

....  तथा सामूहिक नृत्य जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने, एकल नृत्य आरएसवी सीनियर सेकंडरी स्कूल की नव्या भटनागर एवं सामूहिक नृत्य मालवीय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की बदौलत हमें आजादी मिली है। इस कारण हम खुले आसमान में सांस ले पा रहे हैं। हमें देश की एकता व अखंडता को बनाए रखना है। जिसकी जिम्मेदारी देश के युवा कंधों पर है। इस दौरान उन्होंने नन्हे विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों को सराहा एवं प्रशंसा की।


  इस दौरान डॉ. भीम राव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा,अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश,अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) पंकज शर्मा, नगर विकाए न्यास सचिव यशपाल आहूजा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित द्वारा किया गया।

 शहीद रफीक खान समेजा की याद में हुए आयोजन

एम एल सी इवेंट एकेडमी एंव टीम युवा सिंधी सिपाही समाज बीकानेर द्वारा जश्न ए आजादी के तहत वीर चक्र प्राप्त शहीद रफीक खान समेजा की याद में देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव सम्मान समारोह स्थानीय रंगमंच में आयोजित हुआ।
      कार्यक्रम संयोजक साजिद भुटटो एंव आयोजक आरिफ भाटी ने बताया कि आज शहर की 10 नामचीन शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई वही 'केसरिया बालम पधारो म्हारे देश' से कार्यक्रम का आगाज किया गया। वही प्रस्तुतियों के बाद सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
         कार्यक्रम संचालक फ़िरोज भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में कन्हैया लाल झंवर मुख्य अतिथि के रूप में रहे, झंवर ने कहा कि ऐसे ऐसे आयोजन शहर में होते रहने चाहिए ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। बीकानेर में प्रतिभाओं की भरमार है आज अपना शहर विश्व विख्यात है। आज प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने हेतु प्रयासरत है।
       डॉ अम्बेडकर पीठ महानिदेशक रिटायर्ड आई पी एस मदन गोपाल मेघवाल ने वीर शहीद को याद करते हुवे कहा कि वीर शहीदों की देश के लिए दी गई कुर्बानी को समय समय पर याद करते रहना ही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली है। पूरे देश में आजादी का जश्न जोरो खरोश से मनाया जा रहा हैं जिसमें हमारा जिला भी अछूता नही है। 
        पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका एंव राज. मदरसा बोर्ड सदस्य मो. सलीम सोढ़ा ने सर्वप्रथम शहीद रफीक खान के परिजनों को नमन करते हुवे कहा कि शहीद किसी एक धर्म-जाति का नही अपितु सर्व समाज का होता है हम सबको मिलकर ऐसे शहीदों की वीरता, कौशल, देशप्रेम एंव जीवनी से सीख लेनी चाहिए। 
     पूर्व मेयर हाजी मकसूद अहमद एंव भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बीकानेर के जाए जन्मे सभी वीर शहीदों को नमन करते हुवे कहा कि आज देश में आपसी भाईचारा एंव आपसी सौहार्द कमजोर होता जा रहा है, युवा वर्ग गलत दिशा में भटक रहा है। हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम सभी आने वाली पीढ़ियों को सही दिशा दिखाए एंव शिक्षा को बढ़ावा देने की अलग अलग मुहिमें चलाये ताकि समाज में जागरूकता पैदा हो। 
    कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कम्मू खां पड़िहार एंव शौकत अली थानेदार ने की वही संचालन हसन सोढा एंव फ़िरोज भाटी ने किया।
      कायर्क्रम आयोजको ने एक स्वर में वीर शहीद के नाम से एक सरकारी विद्यालय एंव मुख्य मार्ग पर सर्किल बनाने की मांग जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी।
     इनके अलावा कार्यक्रम में सीओ सदर पवन सिंह भदौरिया, समाजसेवी हाजी रहीम बक्स भुटटो, हाजी मो. शरीफ समेजा, कर्नल मोहन सिंह शेखावत, पूर्व पार्षद शहाबुदीन भुटटो, अभाव अभियोग निराकरण समिति सदस्य एड. शब्बीर अहमद, पार्षद यूनुस अली, पूर्व पार्षद शंभू गहलोत, इस्लाम भाटी, अभिषेक डेनवाल, अनवर अजमेरी, सोनू खान, बालकिशन व्यास, रेल्वे कमर्चारी नेता सैय्यद रईस अली, आरिफ भुटटो, पुलिसकर्मी दीपक वर्मा, यूथ कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष मेराज खान भाटी, लालचंद मोदी, सद्दाम शेख, हैदर अली भाटी, नासिर तंवर, सलीम भुटटो, साजन जावा, सलीम कुरेशी, याकूब अली सम्मा, महावीर गहलोत, कुंवर नियाज मुहम्मद, यूडी कोहरी, नजर अब्बासी, एम रफीक क़ादरी, अकबर अली, इब्राहिम लबाना, यशपाल सिंह पड़िहार, महेश चोधरी, फारूक भाटी, अकबर खान एंव हसन सर सोढ़ा आदि सेकड़ो संख्या में शहर के गणमान्य लोग एंव महिलाओं ने शिरकत की।






नोखा विधायक ने शहीदो व स्वंतत्रता सेनानियों  के परिजनों को सम्मानित किया 



देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने पहल करते हुए अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नोखा विधानसभा के देश सेवा में शहीद हुवे जवानों व स्वंतत्रता सेनानियों के घर गए और उनके घरों पर तिरंगा लगाया एवं परिजनों को सम्मानित किया । 
इस दौरान विधायक बिश्नोई शहीद सांवरलाल खीचड़ जेगला , स्वतंत्रता सेनानी दलपतसिंह ढिंगसरी, शहीद पुनमचंद भादू रोड़ा, शहीद भगवन्तसिहं कँवलीसर, 
 शहीद रेवंतसिंह टांट, शहीद तुलछाराम जी जाट केडली, शहीद जगदीश बिश्नोई नोखा,शहीद बजरंगलाल लेघा सोमलसर,शहीद बजरंगलाल डेलू काकड़ा के घर पहुंचे ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समूचा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है । इस देश को सदियों की गुलामी के बाद हजारों-लाखों कुर्बानियों के बाद आजादी हासिल हुई थी । इतना ही नहीं स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी इस देश को कई लड़ाइयों में अपने सपूतों की शहादत देनी पड़ी थी । देश का आम आदमी आजादी की कीमत समझे और इस राष्ट्र की एकता और अखंडता का संकल्प लें, इसी उद्देश्य से हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है । 
             आजादी के अमृत महोत्सव में हमनें अपने क्षेत्र से देश के लिए शहादत देने वाले वीर सपूतों के परिवारों से मिलने का निश्चय किया और प्रत्येक घर तक जाकर शहीदों के परिजनों के साथ आत्मीयता से शहीदों की स्मृतियों पर उनकी यादें साझा की । शहीदों के परिवारों से मिलकर सचमुच बहुत अच्छा लगा तथा मन में दृढ़ संकल्प लिया कि देश के जब भी जैसी भी जरूरत होगीं हम सब तन मन और धन से सदैव तत्परतापूर्वक तैयार रहेंगे ।


कुल हिंद मुशायरा 15 को, देश के नामी शायर सुनाएंगे अपना कलाम* 
बीकानेर, 14 अगस्त। आजादी की 75वीं सालगिरह के मौके पर कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग तथा राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से 15 अगस्त को सायं 6ः30 बजे से रवीन्द्र रंगमंच पर कुल हिंद मुशायरा आयोजित किया जाएगा।
राजस्थान उर्दू अकादमी के सचिव मोअज्जम अली ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला होंगे। अध्यक्षता शायर व आलोचक शीन काफ निजाम करेंगे। मुशायरे का संचालन अमरावती के अबरार काशिफ द्वारा किया जाएगा। अकादमी के सचिव ने बताया कि इस मुशायरे में देश के नामी-गिरामी शायर अपना कलाम सुनाएंगे। मुशायरे को लेकर सचिव 2 दिन से बीकानेर में तैयारियों में लगे हुए हैं रविवार को शायर शीन काफ निजाम बीकानेर पहुंच चुके हैं।
इस मुशायरे में जयपुर के डॉ. नवाज देवबंदी, मलका नसीम, मुंबई के शकील आजमी, अजीज नबील, ऐटा के अज्म शाकरी, दिल्ली के इकबाल अशहर, सालिम सलीम, भोपाल के डॉ. नुसरत मेहदी, दिल्ली के आदिल रशीद, बरेली के शारीक कैफी, ग्वालियर के मदन मोहन दानिश, अहमदनगर के कमर सुरूर, सीकर के फारुक इंजीनियर, जालंधर के रेनू नय्यर, गाजियाबाद के शारिक अजीज, दिल्ली के शहबाज खान और बीकानेर के माहिर बीकानेरी, जाकिर अदीब, इरशाद अजीज और असद अली असद अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।


स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित












10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies