खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
🦋एथलेटिक्स कोच राजेन्द्र सिंह के निधन से खेल जगत को भारी क्षति

✍️
एथलेटिक्स कोच राजेन्द्र सिंह के निधन से खेल जगत को भारी क्षति
सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर के एथलेटिक्स कोच राजेन्द्र सिंह के आकिस्मक निधन हो जाने से राजस्थान खेल जगत को भारी क्षति हुई है । गत सत्र जूनियर राज्य प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम चैंपियन रही थी इनके प्रशिक्षित खिलाड़ीयो ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ भी राज्य का नाम रोशन किया है ।यह उदगार स्पोर्ट्स स्कूल के प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह शेखावत के विद्यालय में आयोजित श्रधांजलि सभा में कहे। श्रधांजलि सभा मे विद्यालय के खिलाड़ी ,प्रशिक्षक एवम कार्मिकों द्वारा स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवम दो मिनट का मौन रखा गया ।
शोक सभा में विद्यालय के बोदूराम रेवाड़, दिलीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, कैलाश बिठू,शशिशेखर जोशी, विनोद सिंह , जगदीश खत्री, रवि पारीक, प्रशांत आचार्य ,रवि छंगाणी , जमील अहमद , उपस्थित थे।

0 Comments
write views