Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

विप्र फाउंडेशन का डिजिटल बीकानेर अभियान संडे से : तैयारियां पूरी


खबरों में बीकानेर


✍️






 विप्र फाउंडेशन का डिजिटल बीकानेर अभियान संडे से : तैयारियां पूरी 


बीकानेर 6 अगस्त 2022 


विप्र फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि डिजिटल बीकानेर अभियान का शुभारंभ समाज के प्रबुद्धजनों,प्रशासनिक अधिकारियों एवं वार्डो के स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा 7 अगस्त 2022,रविवार को प्रात: 10:30 बजे,आयुष पब्लिक स्कूल,सब्जी मंडी स्थित FCI गोदाम के पास होने जा रहा है,अभियान के प्रथम चरण को सफल बनाने के लिए तैयारियो को अंतिम रूप दिया ।


विफा जिलाध्यक्ष नारायण पारीक और विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा के मुताबिक अभियान के अंतर्गत "सर्वजातीय प्रत्येक नागरिक का प्रत्येक डॉक्यूमेंट हो कम्प्लीट" इसी सेवाभाव के साथ प्रथम चरण में वार्ड नं.1,19,20,21 के स्थानीय निवासी जो इन सरकारी आवश्यक कागजातों से वंचित है उनकी सहभागिता निभाएंगे ।









🙏

Post a Comment

0 Comments