Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

नगर निगम का नाला... जूनागढ़ की दीवार के लिए घातक !


खबरों में बीकानेर

खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।




👇







🙏

✍️

नगर निगम का नाला... जूनागढ़ की दीवार के लिए घातक !




*बारिश में ढह गई दीवार,अब सड़क हो रही खोखली*
बीकानेर। शहर के एतिहासिक जूनागढ़ की दीवार के लिये नगर निगम का नाला घातक साबित हो रहा है। सोमवार को जब शहर में मूसलाधार बारिश आई तो इस नाले में आये बरसाती पानी के बहाव से जूनागढ़ की दिवार धराशायी हो गई और बाद में समूचे पुराने गिन्नाणी इलाके का पानी जुनागढ़ की खाई में समा गया। सोमवार की भारी बरसात के दौरान जब जुनागढ़ की यह दिवार धराशायी हुई तो आस पास रहने वाले लोग भी सहम गये। हैरानी की बात तो यह है कि इस घटनाक्रम के बाद गिन्नाणी की मेनरोड़ भी पानी के कटाव से खोखली हो गई और अब इसकी सीलन आस पास के घरो प्रतिष्ठानों की नीवों को खोखला कर रही है। ऐसे में स्थानीय लोगों को  अपने घरो प्रतिष्ठानों पर खतरा मंडराता दिख रहा है। गौरतलब यह है कि मानसून की दस्तक से पहले ही स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन को अवगत करा दिया था कि गंदगी से अवरूद्ध पड़े नाले के पानी की सीलन के कारण जुनागढ़ के खाई की दिवार पूरी तरह जर्जर हो गई जो कभी ढह सकती है। लेकिन ना नगर निगम और ना ही जिला प्रशासन ने इसकी सुध ली। बाद में वहीं हुआ जिसकी आंशका थी,सोमवार को भारी बारिश के दौरान जुनागढ़ खाई की दिवार ढह हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि गिन्नाणी रोड़ पर बरसाती पानी के निकासी की कोई पुख्ता बंदोबस्त नहीं है। बारिश के हर दौर में गिन्नाणी की यह मैन रोड़ पानी से लबालब हो जाती है। इसकी पीड़ा लंबे समय से स्थानीय लोगों को भुगतनी पड़ रही है।  चिंता की बात तो यह है कि बारिश के दौर में लगातार जलभराव की समस्या से जुझ रही गिन्नाणी की मैनरोड़ पूरी तरह खोखली हो चुकी है जो कभी धसक सकती है। इस समस्या का समाधान करने के लिये स्थानीय लोग नगर निगम,जिला प्रशासन और सानिवि अभियंताओं के चक्कर लगा रहे है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
 *इनका कहना है:*
गिन्नाणी की मेनरोड़ निवासी हरीश शर्मा का कहना है कि जुनागढ़ की खोखली हुई दिवार बारिश में ढह गई,अब मेनरोड़ भी खोखली हो रही है। इस रोड़ पर बरसाती पानी भराव के कारण आस पास के घरों प्रतिष्ठानों में सीलन आने लगी। हम चाहते की इस समस्या से निजात दिलाने के लिये जिला प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान कराया जाये। लेकिन प्रशासन के अधिकारी समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे है। हमने इस मामले में डिविजनल कमिश्नर नीरज के पवन के समक्ष गुहार लगाई है। उन्होने आश्वासन दिया है कि मौका मुआयना करवाया जाकर समस्या का कोई समाधान किया जायेगा। फिलहाल तो नगर निगम प्रशासन ने बेरिकेट्स लगाकर रास्ता बंद करवा दिया है। शर्मा ने कहा कि मानूसनी बरसात का दौर हमारे लिये भारी विपदा साबित हो रहा है।









Post a Comment

0 Comments