Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

नकली नोटों का जाल महानगरों तक ये आए गिरफ्त में प्रेस वार्ता ने आई जी ने खोली गिरोह की परतें


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर


👇






🙏



✍️



नकली नोटों का जाल महानगरों तक 
ये आए गिरफ्त में
 प्रेस वार्ता ने आई जी ने खोली गिरोह की परतें


बीकानेर। बीकानेर में नकली नोटों की बरामदगी के बाद से राजस्थान सहित अन्य राज्यों - महानगरों तक में गिरोह से जुड़े तत्वों में खलबली मची हुई है। आज आईजी ओमप्रकाश ने कोटगेट थाने में प्रेस वार्ता में की गई कार्रवाइयों सहित नकली नोटो के लेन देन से जुड़ी अहम जानकारियां बताई। उन्होंने बताया कि आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के सुपरविजन में अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, नरेंद्र कुमार पुनिया आरपीएस के नेतृत्व में भारतीय मुद्रा के कुल 2 करोड़ 74 लाख रुपये बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्त में लेकर जाली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। 

यूं चला घटनाक्रम : आई जी ने बताया कि 23 जुलाई को नानूराम गोदारा हेड कॉनि को यह सूचना मिली कि जयपुर रोड स्थित वृंदावन एन्क्लेव फेज प्रथम में रविकांत जाखड़, नरेंद्र शर्मा उर्फ विक्की, मालचंद शर्मा मौजूद है। जिनके पास भारी मात्रा में नकली नोट है। ये जाली नोट छापते हैं। हवाला के जरिये जाली मुद्रा चलाकर ठगी करते हैं। इनके तीन साथी चंपालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत, पूनमचंद शर्मा, राकेश सारस्वत एक गाड़ी में जाली नोटों को लेकर नोखा से मुकाम की ओर गए हैं। इसके बाद अमित कुमार बुडानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में वृंदावन एन्क्लेव में रविकांत जाखड़ के मकान पर दबिश देकर तीन आरोपी रविकांत जाखड़, मालचंद, नरेंद्र उर्फ विक्की शर्मा को भारी मात्रा में नकली नोट तैयार करने व मुद्रा तैयार करने के हाईटेक उपकरणों व कारों के साथ दस्तयाब किया गया। नोखा के पास चंपा लाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत, पूनम चंद शर्मा, राकेश शर्मा को नकली नोटों व कार समेत दस्तयाब किया गया। 

पुलिस कार्रवाई : खोटे नोटों के बारे में आईजीपी कार्यालय में उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार पुनिया को लूणकरनसर थाने में पदस्थापित कॉनि जयप्रकाश व सचित्रवीर ने जानकारी दी कि दीपक मोची पुत्र सोहनलाल मोची निवासी चौधरी कॉलोनी लूणकरनसर बीकानेर नकली नोटों का अवैध धन्धा कर रहा है। इसके बाद आईजीपी के निर्देश पर नरेंद्र कुमार पुनिया के साथ नानूराम, संदीप कुमार जांदू रामप्रताप सायच को दीपक मोची व इसकी गैंग के बारे में सूचना एकत्रित करने के लिए निर्देशित किया। टीम के सद्स्यों ने भेष बदलकर व आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल कर गैंग व सदस्यों की पहचान की । गैंग का मुख्य सरगना चम्पालाल शर्मा उर्फ नवीन सारस्वत है। गैंग द्वारा दिल्ली, कोलकता, मुम्बई, पुणे, चेन्नई, पटना, गुवाहाटी, चंडीगढ़, सूरत, अहमदावाद सहित अन्य शहरों में नकली नोट हवाला के जरिये भेजे गए। नोटों के बंडल में ऊपर व नीचे असली नोट व बीच मे नकली नोट रखे जाते। पुलिस महकमे में डेढ़ माह तक गोपनीय कार्रवाई चली।

महंगे शौक : गिरोह के सभी सद्स्य महंगे व बड़े शौक़ रखते हैं। लाखों रुपये लड़कियों पर उड़ाना, जुए सट्टे में पैसे लगाना, नशा आदि शामिल है। गिरोह के परिजनों को इनके अवैध धंधे के बारे में पता है। 

ये आए गिरफ्त में :1 रविकांत जाखड़ 24 वर्ष, 2 नरेंद्र शर्मा 27 वर्ष, 3. मालचंद शर्मा 29 वर्ष, 4. पूनम चंद शर्मा 26 साल। 5 राकेश शर्मा 22 वर्ष, 6 . चंपालाल शर्मा 31 वर्ष को गिरफ्तार किया पूछताछ में पता चला कि दीपक मोची, गजेंद्र प्रसाद भांबू, भीख सिंह राजपुरोहित व कुछ अन्य इस धंधे में लगे हैं।

Post a Comment

0 Comments