खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
*अंबाला रेल मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
उत्तर रेलवे के अंबाला रेल मंडल पर दोहरीकरण के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
1. ट्रेन संख्या 14735 श्रीगंगानगर -अंबाला एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2022 से दिनांक 08.08.2022 तक श्री गंगानगर से बठिंडा तक ही जाएगी अर्थात ये ट्रेन इन दिनों बठिंडा और अंबाला के बीच रद्द रहेगी।
2. ट्रेन संख्या 14736 अंबाला कैंट -श्री गंगानगर एक्सप्रेस दिनांक 31.07.2022 से दिनांक 08.08.2022 तक अंबाला कैंट के स्थान पर बठिंडा स्टेशन से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी अर्थात ये ट्रेन इन दिनों में अंबाला कैंट और बठिंडा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
3. ट्रेन संख्या 12455 दिल्ली -बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2022 से दिनांक 07.08.2022 तक परिवर्तित मार्ग संगरूर,धुरी,बरनाला, रामपुरा फूल के रास्ते होकर संचालित होगी।
4. ट्रेन संख्या 12456 बीकानेर -दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 30.07.2022से दिनांक 07.08.2022 तक परिवर्तित मार्ग रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, संगरूर के रास्ते होकर संचालित होगी।
0 Comments
write views