खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगे अनेक उत्पाद,मैजेस्टिक एक्सपो 6 से
बीकानेर। त्यौहारी सीजन में एक ही छत्त के नीचे महिलाओं के द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी बीकानेर में लगने जा रही है। महिला स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मैजेस्टिक एक्सपो के रूप में एग्जीबिशन 6 व 7 अगस्त को लगाई जा रही है। रानीबाजार स्थित ऋषभ गार्डन के हॉल में आयोजित विशाल एग्जिबिशन में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों व विक्रय कार्यों की अनेक श्रृंखलाएं दिखाई देगी। एग्जीबिशन की आयोजक राखी चौरडिया ने बताया कि आम महिलाओं की जागृति व उनको व्यवसायिक प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से यह एग्जीबिशन लगाई जा रही है। दो दिवसीय मैजेस्टिक एक्सपों में क्लोथिंग,एसेसरीज,ज्वैलरी,होम डेकोर,फूड आईटम,हैण्डीक्राफ्ट,फुटवियर की लगभग 50 स्टालें लगाई जा रही है। बीकानेर के साथ- साथ अहमदाबाद, बैगलोंर, चण्डीगढ़, जयपुर, दिल्ली, जोधपुर से भी विक्रेता यहां अपनी स्टॉल लगाकर आमजन के लिए वाजिब दाम पर उत्पाद उपलब्ध कराएंगें। एग्जीबिशन का उद्घाटन 6 अगस्त को किया जाएगा।
0 Comments
write views