खबरों में बीकानेर
खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।
✍🏻
श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव, रथों सहित सभी तैयारियां पूरी
बीकानेर। हर वर्ष की भांति परम्परागत श्री जगन्नाथ महाप्रभु बलभद्र व बहन सुभद्रा की रथयात्रा 1 जुलाई को शाम 5:30 बजे श्री जगन्नाथ मंदिर से रवाना होगी। 15 दिन बिमार (बुखार) के बाद प्रभु श्री जगन्नाथ 29 जून अमावस्या को नवयोवन दर्शन देंगे तत्पश्चात आषाढ़ द्वितीया 1 जुलाई को बलभद्र अपने रथ ताल ध्वज पर बहन सुभद्रा, देवदल व जगन्नाथ जी नन्दी घोष पर सवार होकर रथयात्रा पर रवाना होंगे। जिसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। रथों का रंग रोगन सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। आषाढ़ एकम 30 जून को रथों की शुद्वीकरण व हवन होगा। द्वितीया को रथ यात्रा परम्परागत रूप से कोट गेट, केईएम रोड, चौतिना कुआं, एलआईसी बिल्डिंग होते हुए रतन बिहारी मंदिर पहुंचेगी। यह जानकारी पुजारी गणेश पाण्डे ने दी है।
0 Comments
write views