खबरों में बीकानेर
खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें ।
✍🏻
बालिकाओं ने कथक प्रस्तुति से समां बांधा
बीकानेर
जिला प्रशासन बीकानेर के तत्वाधान में आयोजित निशुल्क कथक प्रशिक्षण शिविर 23 मई से 23 जून तक कोटगेट स्थित सादुल स्कूल में हुआ। शिविर समापन संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की उपस्थिति में रविंद्र रंग मंच पर 28 जून को हुआ। ख्याति प्राप्त वीणा जोशी के द्वारा प्रशिक्षित बालिकाओं ने कथक प्रस्तुति से समां बांधा । मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा कि संगीत जहां एक तरफ भीतर व्यक्ति को आप महान बनाता है वहीं दूसरी तरफ संगीत समाज में समरसता को एक हारमोनी को पैदा करता है। कार्यक्रम मे नवरत्न जोशी तेजस जोशी संगत कृष्ण कुमार जोशी दामोदर तंवर ने वाद्यों पर संगत की । संचालन चार्टर्ड अकाउंटेंट साहिल कालरा व पदमा जोशी ने किया। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह शिक्षा विभाग से मनोज तंवर डॉ दीप्ति वाहल डॉक्टर ए पी वाहल बजरंग जोशी संजय जोशी वीरेंद्र किराडू पंकज जिंदल भारती चौधरी आदि उपस्थित थे। आचार्य राजेंद्र जोशी ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments
write views