Type Here to Get Search Results !

महिला पर जेसीबी चढ़ाई, विवादित भूखंड में गार्ड तैनात


खबरों में बीकानेर




🚰जल बचाओ

महिला पर जेसीबी चढ़ाई, विवादित भूखंड में गार्ड तैनात 


*कलेक्टर, एसपी ने विवादित प्लॉट स्थल का देखा मौका, CMO भेजी रिपोर्ट*

*#बायतु (बाड़मेर)..!!*
बाड़मेर जिले के बायतु उपखंड में दो प्लॉटों के आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और महिला पर जेसीबी चढ़ाने के प्रयास के मामले में सीएमओ से जिला प्रशासन से मौका रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इस पर कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ घटनास्थल को देखा। एसपी ने तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर सीएमओ भेज दी है। जेसीबी चढ़ाने व मारपीट के वीडियों भी सामने आए हैं।

दरअसल, बायतु खेमा बाबा कॉलोनी में दो रिश्तेदार पड़ोसी हैं। आपस में प्लॉट का विवाद भी है। प्लॉट विवाद के चलते एक पक्ष ने मौके पर बने बाड़े को हटाने के लिए जेसीबी चलवा दी। दूसरे पक्ष की महिला ने इसका विरोध करते हुए जेसीबी को रोका। इस दौरान तनातनी हो गई और महिलाएं आपस में भिड़ गईं। महिलाओं की आपसी मारपीट का मामला दोनों पक्षों कि तरफ से बायतु थाने में दर्ज करवाया गया है।

प्लॉटों के आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और महिला पर जेसीबी चढ़ाने के प्रयास के वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। वहीं सीएमओ ऑफिस से रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश भी दिए हैं। इस पर कलेक्टर लोकबंधु, एसपी दीपक भार्गव, एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई, सीईओ मोहनदान रतनू, एसडीएम जगदीश सिंह आशिया, एएसपी नरपत सिंह, डिप्टी जग्गूराम पूनिया ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। दोनों पक्षों के लोगों से बात करके शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। बायतु डीएसपी जग्गूराम पूनिया ने जिला कलेक्टर और एसपी को पूरे घटनाक्रम के बारे मे अवगत करवाया।

*बनाई रेवेन्यू कमेटी*

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि विवादित स्थल का मौका देखा है और हमने एक टीम गठित कर दी है। टीम में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एडिनशन बीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी रहेंगे। विवादित भूखंड को सीआरपीसी की धारा 145 के तहत कुर्क कर दिया गया है। साथ ही दोनों पक्षों से बात करके दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये कहा गया है। कमेटी के द्वारा नाप जोख पूर्ण करने के बाद लीगल प्रोसेस के तहत कार्रवाई की जाएगी।

*विवादित भूखंड में गार्ड तैनात*

एसपी दीपक भार्गव के मुताबिक विवादित भूखंड को कुर्क कर एसएचओ को रिसीवर नियुक्त कर दिया है और गार्ड भी बैठा दिया है। दो पक्षों के लोगों को कागज के साथ मौखिक रूप से पाबंद कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दर्ज मामलों की जांच बदलकर बायतु डीसीपी को दे दी है। जांच में जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जेसीबी को जब्त करके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। cp media 






🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी





हाईलाइट्स :





🌅




*औरों से हटकर सबसे मिलकर*



*

** 



🚪



✍🏻



*




C P MEDIA



खबरों में बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies