खबरों में बीकानेर
🚰जल बचाओ
🌹पर्यावरण संरक्षण जरूरी
हाईलाइट्स :
🌅
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
**
🚪
✍🏻
ओम बन्ना की 34वीं पुण्यतिथि पर बीकानेर में 151 किलो खीर प्रसादी वितरण
बीकानेर। श्री ओम बन्ना सेवा समिति बीकानेर के द्वारा शनिवार को राजस्थान के लोक देवता ओम बन्ना सा की 34 वीं पुण्यतिथि पर एम. एन. अस्पताल के सामने स्थित ओम बन्ना सा धाम के बाहर भक्तों ओर आमजन के लिए 151 किलों खीर प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंदिर धाम के पुजारी सूरजाराम नायक ने बताया कि एम.एन. अस्पताल के सामने स्थित ओम बन्ना धाम पर शनिवार की सुबह 9 बजे महाज्योत की गई।
इसके बाद151 किलो खीर की प्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं मे वितरण किया । इस कार्यक्रम मे भानूप्रताप सिंह, सूरजभान सिंह, प्रेम सिंह चांडी, दीपक पारीक, विश्वजीत सिंह हरासर, मनोज मोदी, दिलीप मोदी, त्रिलोक सिंह चौहान, अख्तर भाई, मोहन कडेला, स्थानीय पार्षद महेंद्र सिंह बडगूजर रवि भाटी, पवन भाटी, अरबाज खान सहित आदि ने व्यवस्था संभालीं।
*
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
0 Comments
write views