*BAHUBHASHI* 


  ✒️ 



  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  


 BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀 


 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 
हरिशरणम की धुन में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने की कोरोना के खात्मे की कामना

कलशयात्रा निकाली, ऋषिकेश के संत श्रीगंगेनंदन जी महाराज का अभिनन्दन किया

हरिशरणम की धुन में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने की कोरोना के खात्मे की कामना

बीकानेर 3 अप्रैल 2021 । संत श्री गंगेनंदन योगी जी महाराज ने कथा महात्म्य बताते कहा कि  गीता का श्रवण पिछले जन्मों के पुण्योदय का फल है। प्रसंगों में जो संदेश दिए है वे हर काल व परिस्थिति में प्रासंगिक और सुखमय जीवन प्राप्ति के सूत्र हैं। यह अवसर था समस्त हरिशरणम परिवार के तत्वावधान में संगम पार्क में आयोजित गीता ज्ञान सत्संग के दूसरे दिन शनिवार को श्लोक प्रसंग विवेचना का। पहले दिन शुक्रवार को ऋषिकेश के संत श्रीगंगेनंदन जी महाराज के सान्निध्य में शिव मंदिर जेएनवी कॉलोनी से सेक्टर 5 के संगम पार्क तक मंगलकलश यात्रा निकाल गीता ज्ञान सत्संग महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ किए जा रहे महोत्सव के आयोजक सुरेश सीमा सुखेजा ने बताया कि विश्व को कोरोना से मुक्ति एवं राष्ट्र में सुख-समृद्धि की कामना के साथ यह आयोजन 7 अप्रैल तक आयोजित हो रहा है। व्यास पीठ पर विराजमान ऋषिकेश के संत श्रीगंगेनंदन योगी जी महाराज रोजाना दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक गीता अध्याय अनुसार विवेचना कर रहे हैं। आरंभ में कथा पूजन सुरेश सीमा सुखेजा, सौरभ पलक सुखेजा  सहित गुड़गांव, हिसार हरियाणा, नई दिल्ली, हरिद्वार आदि जगहों से आए हरिशरणम परिवार के श्रद्धालुओंं ने करवाया।   व्यवस्था प्रभारी सौरभ पलक सुखेजा ने बताया कि पूर्णाहुति पर होने वाले हवन - यज्ञ में कोरोना के समूल खात्मे की इच्छापूर्ति के लिए श्रद्धालुओं द्वारा हवन सामग्री से सामूहिक आहूतियां दी जाएगी ।



संत श्रीगंगेनंदन योगी जी महाराज का अभिनन्दन 
बीकानेर । ऋषिकेश के संत श्रीगंगेनंदन योगी जी महाराज का अभिनन्दन बीकानेर आगमन पर हरिशरणम परिवार द्वारा किया गया । परिवार के मुख्य जजमान सुरेश सीमा सुखेजा ने हरिशरणम की धुन और श्रीराधे कृष्णा की आरती की थाली के दीप से धोक लगाकर संत श्री को पाग से नवाजा एवं श्रद्धालुओंं ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । इस अवसर पर संत श्रीगंगेनंदन योगी जी महाराज ने कहा कि अभिनन्दन एवं वन्दन के सच्चे अधिकारी कोरोना वारियर्स, राष्ट्रीय उत्थान व राष्ट्र रक्षा के कार्यों को समर्पित विभूतियां हैं। 

- सुरेश सुखेजा मोबाइल 9828424244 




✍🏻


 📒 CP MEDIA 




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚