*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
कोरोना : न भूलें बचाव ही उपचार 😷
पहले मास्क लगाएं फिर खबर पढ़ें 🙏
क्लिक करें हैडिंग सुनें 👉
🔊 सटोरियों व हवाला कारोबारियों के अन्तर्राष्ट्रीय तार तलाश रहा खुफियातंत्र : गिरोह से जुड़े बीकानेर के सटोरियों के खिलाफ पुलिस का खुफियातंत्र सक्रिय
राजस्थानी चिराग रिपोर्टर
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
क्लिक करें खबर सुनें 👉
🔊 सटोरियों व हवाला कारोबारियों के अन्तर्राष्ट्रीय तार तलाश रहा खुफियातंत्र : गिरोह से जुड़े बीकानेर के सटोरियों के खिलाफ पुलिस का खुफियातंत्र सक्रिय
बीकानेर. जानकार सूत्रो से पता चला है कि अन्तर्राष्ट्रीय अपराध जगत से जुड़े हुवे बीकानेर के क्रिकेट सटोरियों व हवाला कारोबार करने वालों को पकडने के लिए राजस्थान पुलिस का खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया हैऔर जैसी की जानकारी मिली है उन्होंने बीकानेर जिले के उन तमाम क्रिकेट सट्टा व हवाला कारोबार से जुड़े लोगों की कुंडली की जानकारी प्राप्त करली है जो इस अवैध कारोबार में लिप्त हैं।इसके अलावा जानकारी तो यह भी मिली है कि खुफिया विभाग ने 2016 में पकडे गये उन तमाम क्रिकेट सट्टा व हवाला कारोबार के साथ साथ देशद्रोही जैसे आरोपों में पकडे गये अथवा संदिग्ध लोगों की पूरी जानकारी भी हासिल करके पता लगा लिया है कि कितने लोग अब भी यह अवैध कारोबार कर रहे , और समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर भी सटोरियों व हवाला कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, साथ में यह भी पता कर लिया बताते हैं कि वर्तमान में बीकानेर जिले में कौन कौन से सटोरिये व हवाला कारोबारी धंधा चला रहे है और कौन कौन से सटोरिये अन्य जिलों व राज्यों में पलायन कर गये है, भागे हुए ऐसे लोगों की पूरी जानकारी हासिल करके संबंधित जिलों की पुलिस को सर्तक करके इस काले कारोबार से जुड़े लोगों को पकडने के लिए निर्देशित करेगा।
खुफियातंत्र की रिपोर्ट पर पिछले तीन दिनों में जोधपुर तथा श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़़ में पुलिस ने कार्यवाही करके अनेकों सट्टोरियों को आईपीएल मैचों में सट्टा बुक चलाते हुए दबोचा है, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में पकड़े गए सट्टा बुकी स्थानीय जिलों के थे, जबकि जोधपुर में पकड़ी गई सट्टोरियों की गैंग बीकानेर की थी। पकड़े गये सट्टोरियों से पुलिस अन्य सट्टोरियों तथा उनसे संबंधित लोगों की पूरी जानकारी व वर्तमान ठिकानों के बारे में पूछताछ की। जिसमें पुलिस को अनेकों सट्टोरियों के बारे में काफी कुछ पता चला है।
पुख्ता जानकारी के अनुसार जोधपुर के बोरानाडा थाना पुलिस ने डीपीएस से चौपासनी बाइपास स्थित बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में आइपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे छह युवकों को गिरफ्तार किया। इनसे करोड़ो रुपए का क्रिकेट सट्टे का हिसाब मिला। सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि बाइपास स्थित वितराग सिटी के ब्लॉक ए के एक फ्लैट में आइपीएल मैच पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने फ्लैट में दबिश दी, जहां आइपीएल में चल रहे दो मैचों पर सट्टा बुक कर रहे बीकानेर में कोटगेट थानान्तर्गत रानीबाजार निवासी गणपतराम पुत्र गणेशाराम जाट, गंागशहर थानान्तर्गत इन्द्रा चौक निवासी दिनेश पुत्र निर्मल कुमार जैन, महेश कुमार पुत्र रामलाल सुथार, मुकेश पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, पिंकेश पुत्र हरिओम प्रजापत और कस्तूरी रेजीडेंसी निवासी मुकुल पुत्र रणजीत कुमार जैन को गिरफ्तार किया गया। इनसे बीस-पच्चीस मोबाइल, कई मोबाइल लाइनों की एक अटैची, एलइडी टीवी और हिसाब की डायरियां जब्त की गई। जिनमें 72 लाख रुपए का हिसाब पाया गया। पुलिस का कहना है कि बीकानेर के पांचों युवक पांच-छह दिन पहले ही फ्लैट में आए थे और क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे थे। दिनेश ने 23 हजार रुपए मासिक में यह फ्लैट किराए पर लिया था।
जयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में किक्रेट सट्टोरियों व हवाला कारोबार से जुड़े अपराध जगत के लोगों की लगातार हो रही धर पकड़ के बाद बीकानेर पुलिस पर सट्टोरियों व हवाला कारोबार से मिलीभक्त का संदेह गहराता जा रहा है, क्योंकि यह जग जाहिर बात है और पुलिस द्वारा २०१६ में इनके खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही में भी प्रमाणित हो चुका है कि बीकानेर क्रिकेट सट्टा व हवाला कारोबार का प्रमुख केन्द्र है, यहां के सट्टोरियों व हवाला कारोबारियों के तार अन्डरवल्र्ड दाऊद व पाकिस्तान सहित अन्तर्राष्ट्रीय अपराध जगत से जुड़े हुवे है, जो देशद्रोही गतिविधियों में भी लिप्त है। अधिकांश क्रिकेट सट्टा व हवाला कारोबार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर के इन आठ-दस लोगों के माध्यम से ही चलता है। अब सवाल उठने लगा है कि जब अन्य जिलों में यह अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही करके पकड़ रही है, तो प्रमुख केन्द्र बने बीकानेर के सट्टोरियों व हवाला कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है? जबकि अनुमान के अनुसार बीकानेर में इस अवैध कारोबार का जाल बिछा हुवा है और कम से कम दो सौ बुकी सक्रिय है, जो इन आठ-दस बड़े बुकियों के लिये काम करते है। क्या बीकानेर की पुलिस व खुफियातंत्र इतना कमजोर है या मिलीभक्त है?
✍️
राजस्थानी चिराग रिपोर्टर
📒 CP MEDIA
🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views