*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
वोटर मास्क पहनकर वोट देंगे, गांव की सरकार चुनेंगे
आज पंचायत चुनाव
के पहले चरण में प्रदेश की 947 ग्राम
पंचायतों में सरपंच और पंच पद के
लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे,
प्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमण से
बचाव के एहतियाती उपायों के बीच
7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान
होगा
📰
🙏 मोहन थानवी 🙏
🇮🇳
वोटर मास्क पहनकर वोट देंगे, गांव की सरकार चुनेंगे
आज पंचायत चुनाव
के पहले चरण में प्रदेश की 947 ग्राम
पंचायतों में सरपंच और पंच पद के
लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे,
प्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमण से
बचाव के एहतियाती उपायों के बीच
7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान
होगा
जयपुर । पंचायत चुनाव
के पहले चरण में प्रदेश की 947 ग्राम
पंचायतों में सरपंच और पंच पद के
लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे।
प्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमण से
बचाव के एहतियाती उपायों के बीच
7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान
होगा। प्रदेश के जनजाति क्षेत्र में उपद्रव
के चलते आयोग ने उदयपुर की सराडा
और गोगुंदा पंचायत समितियों की 55
ग्राम पंचायतों के चुनाव को स्थगित कर
दिया है। प्रथम चरण में गोगुंदा की 32
और सराड़ा की 23 ग्राम पंचायतों में
चुनाव होना था। चुनाव आयुक्त पीएस
मेहरा ने बताया कि पहले चरण में कुल
31 लाख 95 हजार 691 मतदाता
पंजीकृत हैं। मतदान समाप्ति के बाद
मतगणना करवाई जाएगी और 29
सितंबर को उपसरपंच का चुनाव होगा।
हर वोटर को मास्क
लगाना अनिवार्य
मेहरा ने कहा कि प्रत्येक मतदाता
अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के
लिए जाएंगे। केंद्र में प्रवेश से पूर्व मास्क
लगाना अनिवार्य है।
मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों
को साबुन पानी या सेनेटाइजर से जरूर
साफ करें। मतदाता पंक्ति में चिन्हित गोलों
पर खड़े रहकर या सामाजिक दूरी बनाते
हुए अपनी बारी का इंतजार करें।
उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या
उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या
आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने
की भी अपील की।
हिस
युगपक्ष
✍️
📒 CP MEDIA 🙏 मोहन थानवी 🙏
🙏
< 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर 🎤📺*
🌹📻😆
व्हाट्सअप पर आपकी भेजी सूचना न्यूज सेक्शन तक समय पर नहीं मिलती इसलिए हम उसकी खबर नहीं लिख पाते । विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
write views