खबरों में बीकानेर/

संसदीय सचिव रहे खाजूवाला के दौरे पर

विभिन्न निर्माण कार्यों का किया उद्घाटन, सुनी जनसमस्याएं 

बीकानेर, 12 अगस्त। संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल शनिवार को खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। 

डाॅ. मेघवाल ने राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय उदासर की चारदीवारी का उद्घाटन किया। इसका निर्माण विधायक स्थानीय विकास कोष एवं एफएससी के तहत हुआ है। डाॅ. मेघवाल ने इसके लिए 14 लाख रूपये स्वीकृत किए थे तथा 5 लाख रूपए एफएससी मद से व्यय हुए हैं। उदासर ग्राम पंचायत में निर्बंध योजना के तहत स्कूली बच्चों के लिए साइकिल ट्रेक का उद्घाटन किया। इस दौरान सहीराम दुसाद, मनोहर लाल सियाग, जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के सदस्य मनोज सेठिया, उदासर सरपंच जेठीदेवी, उप सरपंच विमल कुमार बैद सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

संसदीय सचिव ने जालवाली में मुख्यमंत्राी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत सोलर प्लेट, बेटरी, पंखे व ट्यूबलाइट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी क्षेत्रा में सोलर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग वैकल्पिक ऊर्जा के रूप में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी ने इसकी महत्ता को समझते हुए इस योजना का क्रियान्वयन किया है। ग्रामीण इनका भरपूर लाभ उठाएं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान इमामदीन नायच, सरपंच शाहिद खां तथा इशाक खां मौजूद थे।

डाॅ. विश्वनाथ ने पूगल में आमजन की समस्याएं सुनीं। यहां खेल मैदान स्वीकृत किए जाने पर युवाओं ने उनका अभिनंदन किया। संसदीय सचिव ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने 5 पीबी में डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने खेलों को मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए जरूरी बताया तथा कहा कि सकारात्मक प्रतिस्पर्धा तथा खेलभावना के साथ खेलें। 

----- मोहन थानवी