6/recent/ticker-posts

पेंशन के लिए 15 जून तक करवाना होगा सत्यापन

बीकानेर, 29 मई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओ में जिन पेंशनधारकों को पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है, वे अपने पीपीओ, भामाशाह कार्ड /रसीद, बैंक डायरी की कॉपी तथा आधार कार्ड की प्रतियों के साथ 15 जून तक उपखंड कार्यालय में उपस्थित होकर पेंशन चालू करवा सकते हैं।

         बीकानेर उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी ने बताया कि पेंशनरों को इसके लिए व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा। साथ ही पेंशनरों से सम्बंधित विवरण उपखंड कार्यालय, कोष कार्यालय तथा नगर निगम कार्यालय में उपस्थित होकर देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि सभी पेंशनरों को ई मित्र पर अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन भी अनिवार्य रूप से करवाना होगा। यदि पेंशनर, केन्द्र सरकार की बीपीएल सूची में शामिल है तो इसकी प्रति भी कार्यालय में प्रस्तुत करें। सम्बंधित पेंशनर यदि स्वयं अपना व अपने दस्तावेज का सत्यापन नहीं करवाते हैं, तो इस दशा में पेंशन निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

------- मोहन थानवी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ