खबरों में बीकानेर
बीकानेर : मकान में मिले माता-पिता और बेटी के शव, पड़ोसियों ने दी सूचना

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
बीकानेर : मकान में मिले माता-पिता और बेटी के शव, पड़ोसियों ने दी सूचना
युगपक्ष
बीकानेर । बीकानेर के बल्लभ नगर क्षेत्र में एक बंद घर से एक ही परिवार के तीन जनों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया यह दिल दहला देने वाला मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है जहां मकान में पुरुष का शव पंखे के हुक से लटका मिला वहीं एक महिला व इनकी युवा बेटी के शव कमरे में पड़े मिले। शव पांच-सात दिन पुराने होने के कारण बदबू देने लगे थे। तीनों का शव घर से बाहर निकाले और तीनों के शव पीबीएम अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाये है। जहां सुबह पोस्टमार्टम होगा।
बताया जाता है कि पिछले दो-तीन दिन से परिवार के तीनों सदस्य नहीं दिख रहे थे वहीं घर से असहनीय दुर्गंध आने पर पुलिस को फोन किया गया। दिल दहलाने वाली यह घटना जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके वल्लभ गार्डन में घटित हुई है। घटना का पता चलने पर सीओ सदर विशाल जांगिड़ मय टीम मौके पर पहुंच गए। एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि वल्लभ गार्डन डी सेक्टर मकान नंबर 121 मे नितिन खत्री, उसकी पत्नी रजनी देवी एवं बेटी जेसिका 19 का शव घर में मिला। नितिन का शव घर के हॉल में पंखे के हुक से लटका
हुआ था। जबकि रजनी एवं जेसिका के शव कमरे में थे। शव पांच-सात दिन पुराने होने के कारण बदबू देने लगे थे।
पड़ोसियों ने दी सूचना, तब पता चला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घर में होली के एक-दो दिन पहले से कोई हलचल नहीं हो रही थी। बुधवार शाम को घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इत्तला दी। पुलिस रात करीब साढ़े नौ बजे घर पहुंची और घर का मुख्य दरवाजे का ताला तोडकर अंदर घुसी तो अंदर का नज़ारा देख सब दहल उठे। आनन फानन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे तथा शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।
इलेक्ट्रिक सामान की दुकान थी
नितिन खत्री पानी और बिजली दोनों की फिटिंग का काम करता था। वल्लभ गार्डन में गली के ठीक सामने उनका मकान है। नितिन की इसी कॉलोनी में पानी-बिजली फिटिंग के सामान की दुकान भी है। आमतौर पर उनकी पत्नी रजनी भी बैठा करती थी। वहीं बेटी जेसिका कॉमर्स की स्टूडेंट है। घटना के बाद घर के पास भारी संख्या में लोग एकत्र हो गये। पिछले लंबे समय से परिवार इसी कॉलोनी में रह रहा है।
0 Comments
write views