Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक्सीडेंट : बीकानेर में रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत देर रात हुआ सड़क हादसा



खबरों में बीकानेर 














एक्सीडेंट : बीकानेर में रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत
देर रात हुआ सड़क हादसा

युगपक्ष 
क्राइम रिपोर्टर टीम बीकानेर/देशनोक

बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां कार के ऊपर एक ट्रोला गिर गया। जिससे कार में सवार सभी लोग ट्रोले के नीचे दब गए। देर रात पुलिस ने कार में सवार 6 जनों की मृत्यु की पुष्टि की जिससे एकबारगी छोटीकाशी बीकानेर नगरी, देशाणा और सोशल मीडिया पर हाहाकार मच गया।

देशनोक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में एक महिला सहित 6 लोग थे जो विवाह समारोह से आ रहे थे तभी देशनोक के समीप पुल के पास एक ट्रोला अचानक कार पर गिर गया जिससे सभी जने

अंदर दब गये। जानकारी के अनुसार राख से भरा ट्रोल एक कार पर पलट गया, जिससे कार सवार छह जनों की मौत हो गई।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया लेकिन ट्रॉले के नीचे दबी कार तक पहुँचना मुश्किल हो रहा था इसके बाद हादसे का पता चलने पर देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बमुश्किल कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस व निजी वाहनों से ट्रोमा सेंटर भिजवाया। मौके पर मौजूद पुलिस हवलदार सुनील ने बताया कि कार बीकानेर से नोखा की तरफ जा रही थी वहीं ट्रोला नोखा से बीकानेर की तरफ आ रहा था। ट्रोले में राख

भरी हुई थी। तीन जेसीबी बुलाकर ट्रोले को कार से हटवाया गया जिसके बाद कार में सवार पांच लोगों को निकाल कर निजी व एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल भिजवाया। एक व्यक्ति बुरी तरह कार में पिचक गया, जिसे कार को तोड़कर निकाला गया, जिसकी मौत हो चुकी थी। समाचार लिखे जाने तक देर रात मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताते हैं कि नोखा के रहने वाले हैं। बीकानेर में किसी शादी समारोह में शामिल होकर वापस नोखा लौट रहे थे। मृतकों के शव पीबीएम मोर्चरी में रखवाए गए हैं।






Post a Comment

0 Comments