Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर में आएंगी जया किशोरी, बताएंगी "सपनों को हकीकत में कैसे बदला जाए"




खबरों में बीकानेर 

बीकानेर में आएंगी जया किशोरी, बताएंगी "सपनों को हकीकत में कैसे बदला जाए"











बीकानेर में आएंगी जया किशोरी, बताएंगी "सपनों को हकीकत में कैसे बदला जाए"

ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0 में गूंजेगी आध्यात्मिक चेतना की आवाज

सपनों को कैसे बदलें हकीकत में! बीकानेर में जया किशोरी देंगी मार्गदर्शन

रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स व अपराइज द्वारा समाज सेवा और बीकानेर के आमजन को अपने सपने को धरातल पर लाने के लिए प्रेरणास्पर्द उद्बोधन हेतु देश की प्रसिद्ध आध्यात्मिक व प्रेरकवक्ता जया किशोरी 11 मई को ‘ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0’ में बीकानेर आएगी

बीकानेर, 10 अप्रैल। मरुधरा की धूल भरी हवाओं में एक बार फिर प्रेरणा, भक्ति और जीवन के सार से भरपूर विचारों की साक्षात गंगा बहने वाली है बीकानेर में, जब प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपने ओजस्वी शब्दों से बताएंगी की "सपनों को हकीकत में कैसे बदला जाए।" यह विशेष कार्यक्रम बीकानेरवासियों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा, जहां जीवन की उलझनों को सुलझाने, लक्ष्य की ओर अग्रसर होने और आत्मविश्वास को जगाने के सूत्र मिलेंगे।
जया किशोरी अपने प्रभावशाली भाषणों, कथाओं और व्याख्यानों के माध्यम से युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग को प्रेरणा देती आई हैं। अब बीकानेर में होने जा रहे इस कार्यक्रम में वे अपने अनुभवों और आध्यात्मिक दृष्टिकोण के साथ यह बताएंगी कि कैसे एक सामान्य व्यक्ति अपने सपनों को साकार कर सकता है, चाहे राह में कितनी भी कठिनाइयाँ क्यों न हों।


Post a Comment

0 Comments