bahubhashi.blogspot.com
योग दिवस 21 जून 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र को दी अनेक सौगातें
*कतरियासर में 6 हजार 477 हेक्टेयर में नव स्वीकृत जलग्रहण परियोजना का किया शिलान्यास*
*प्रत्येक क्षेत्र में लूणकरणसर को आगे बढ़ाना मेरा लक्ष्यः सुमित गोदारा*
बीकानेर, 20 जून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र को अनेक विकास कार्यों की सौगातें दी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में लूणकरणसर को आगे बढ़ाना मेरा लक्ष्य है। इस दिशा में सतत रूप से कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले समय में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे।
गोदारा ने पनपालसर में 33/11 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पनपालसर में जीएसएस बनाने की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। स्थानीय नागरिकों ने भी कई बार इसकी मांग की। उन्होंने कहा कि जल्दी ही जीएसएस का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। इससे घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण की दिशा में अनवरत कार्य किए जा रहे हैं।
खाद्य मंत्री ने ग्राम राणीसर में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को गुणवत्तायुक्त पेयजल मिले, राज्य सरकार इसे लेकर संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन योजना का संचालन हो रहा है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी पेयजल सरंचनाओं के विकास के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
*कतरियासर के लिए मील का पत्थर साबित होगी योजना*
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने ग्राम कतरियासर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत 18.13 करोड़ रुपए की लागत से 6 हजार 477 हैक्टेयर क्षेत्र को लाभांवित करने वाली नव स्वीकृत जलग्रहण परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हर खेत तक पानी पहुंचाना केन्द्र व राज्य सरकार प्राथमिकता है। इस दिशा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना महत्वपूर्ण कदम इस जलग्रहण परियोजना से सिंचित क्षेत्र पुनर्जीवित होंगे। कृषि क्षेत्र में विस्तार होने से किसानों की आजीविका में वृद्धि होगी।
खाद्य मंत्री ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत 32 लाख रुपए की लागत से जसनाथपुरा बास से कच्चे जोहड़ की तरफ बरसाती पानी का ड्रेनेज नाला निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही 70 लाख की लागत से दो नई तलाई एवं दो जोहड़ का निर्माण किया जाएगा। जल संरक्षण के लिए 14 लाख की लागत से दो रिचार्ज शाफ्ट एवं 15 लाख की लागत से तीन रूफटॉप रेन हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर मय रिचार्ज शाफ्ट बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 8.22 करोड़ की लागत से 235 फार्म पोण्ड, 77 लाख की लागत से 221 फव्वारा, 1.94 करोड़ की लागत से 108 टांका तथा 20 लाख की लागत से मेन्जर (पशु ठाण) बनाएं जाएंगे।
श्री गोदारा ने बताया कि इसी परियोजना के तहत 3 लाख की लागत से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी मरम्मत एवं पेंटिंग के कार्य करवाए जाएंगे। साथ ही 1.27 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत भवन के पास कुए के चबूतरे का जीणोद्धार एवं 90 लाख की लागत से दो चारागाह के लिए विकास कार्य करवाए जाएंगे।
*दो ट्यूबवेल का लोकार्पण एवं 33/11 केवी जीएसएस का किया शिलान्यास*
इस दौरान खाद्य मंत्री ने ग्राम भोजेरा में 33/11 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कृषि श्रेणी एवं घरेलू श्रेणी की बढ़ती मांग के कारण इस क्षेत्र में 33/11 केवी जीएसएस की आवश्यकता है। जीएसएस बनने से उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं उच्चगुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी।
श्री गोदारा ने ग्राम भोजेरा एवं खारड़ा में नवनिर्मित ट्यूबवेल्स का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य सभी वंचित घरों तक पानी पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण के साथ ट्यूबवेल बनाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। इसलिए जितना संभव हो सके जल को बचाने का प्रयास करें। उन्होंने आमजन को मानसून से पहले अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कसवां, विकास अधिकारी साजिया तबस्सुम, अधिशाषी अभियंता गिरधारी सियाग, नरेश रैगर, सहायक अभियंता निमिष लखनपाल, बाबूलाल जाखड़, साक्षी चाहर, जिला परिषद सदस्य धर्मपाल ज्याणी, पंचायत समिति सदस्य ख्यालीराम मूण्ड, बम्बलू सरपंच हेतराम कुकणा, हेमेरा सरपंच गणपत राम गोदारा, कतरियासर सरपंच सुरजाराम ज्याणी, जामसर सरपंच इमरान शाह सहित जनप्रतिनिधि-अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views