bahubhashi.blogspot.com
योग दिवस 21 जून 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
बीकानेर : सैकड़ों बैग यूरिया जब्त
बीकानेर, 20 जून ।कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को इफको की अवैध रूप से भण्डारित 377 बैग्स यूरिया जप्त की गई । जिला विस्तार अधिकारी कृषि डॉ रामकिशोर मेहरा द्वारा यह कार्रवाई बज्जू नई अनाज मण्डी का निरीक्षण करने के दौरान की गई।
श्री मेहरा ने बताया कि बज्जू नई अनाज मंडी में दुकान नंबर 22 अरिहन्त ट्रेडिंग कम्पनी के गोदाम में 377 कट्टे यूरिया के बिना अनुज्ञा पत्र के रखे हुए थे । जाँच में पाया गया कि उपरोक्त दुकान श्री गौतम चन्द भूरा की है । जिनको मौके पर बुलाकर ज़ब्ती की कार्यवाही की गई। जब्ती की कार्रवाई के दौरान कृषि पर्यवेक्षक श्री प्रमोद कुमार व श्री सुधीर कुमार उपस्थित रहे। श्री मेहरा ने बताया कि बज्जू मण्डी में कई दिनों से काला बाजारी की शिकायतें आ रही थी जिसके चलते यह कार्रवाई की गई ।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views