बीकानेर : बीसियों अधिकारियों ने शहर की सड़कों और यातायात पर किया मंथन, दर्जनभर महत्वपूर्ण निर्णय लिए
bahubhashi.blogspot.com
योग दिवस 21 जून 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
बीकानेर : बीसियों अधिकारियों ने शहर की सड़कों और यातायात पर किया मंथन, दर्जनभर महत्वपूर्ण निर्णय लिए
आधा दर्जन नाके लगाने और इन खास जगहों अतिक्रमण हटवाने पर सख्ती से होगा काम
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में लिए गए निर्णय
शहर में सड़कों और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए बीकानेर में बीते काफी समय से आवाजें गूंज रही है । यह गूंज जिला प्रशासन तक पहुंच चुकी है । इस नागरिक समस्या के समाधान के लिए अधिकारी मशविरा कर उपाय भी न केवल तलाश रहे हैं वरन सख्ती से लागू करवाने पर भी तत्पर हैं। इसी कड़ी में अधिकारी जुटे और तीन-चार प्रमुख सड़कों के आसपास अतिक्रमण हटवाने शहर में बड़े वाहनों की तय समय पर नो एंट्री को सख्ती से लागू करवाने संबंधित दर्जन भर निर्णय लिए गए।
शहर में बड़े वाहनों की एंट्री रोकने के लिए लगेंगे छह नाके, राउंड द क्लॉक पुलिस जाप्ता रहेगा तैनात
शहर में सुबह 7 से रात 11 तक बड़े वाहनों के लिए रहेगी नो एंट्री
बीकानेर, 20 जून। शहर में बड़े वाहनों की एंट्री रोकने के लिए शहर के चारों ओर मुख्य मार्गों पर छह नाके लगाए जाएंगे। जहां पुलिस जाप्ता राउंड द क्लॉक तैनात रहेगा। ये नाके आगामी 15 दिन में शुरू हो जाएंगे। ये नाके जैसलमेर रोड़ पर गांधी प्याऊ के पास, श्रीगंगानगर रोड़ पर कल्पतरु के पास, नोखा रोड़ पर भीनाशहर में, जयपुर रोड़ पर हल्दीराम प्याऊ के पास, जयपुर-जोधपुर बाईपास पर घड़सीसर में और बिछवाल में जयपुर बाईपास पर लगाए जाएंगे। साथ ही शहर में सुबह 7 से रात 11 बजे तक बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी। केवल आवश्यक सामग्री वाले और लोडिंग, अनलोडिंग वाले वाहन ही शहर में आ सकेंगे।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में शहर से नाल सिविल एयरपोर्ट तक सड़क के दोनों ओर रोड़ लाइट लगाने, नेशनल हाइवे से नाल एयरपोर्ट मोड़ पर सर्किल बनाने और नाल सिविल एयरपोर्ट से नेशनल हाइवे तक की सड़क का निर्माण व रखरखाव कार्य एनएचएआई को देने, म्यूजियम सर्किल से श्रीगंगानगर रोड़ पर जयपुर बाईपास रोड़ का निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू करने, जैसलमेर रोड़ पर सर्विस लाइन से अतिक्रमण हटाने, पूगल फांटे से ओवरब्रिज तक अतिक्रमण हटानेे का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला कलेक्टर ने डीटीओ को ओवरलोडिंग गाड़ियों के चालान काटने, जैसलमेर रोड़ पर ट्रैफिक लाइट शुरू करने से पहले पीडब्ल्यूडी को सड़क सुधार करने ,श्रीगंगानगर चौराहे और पंडित धर्म कांटे के आसपास अतिक्रमण हटाने, शहर में नो पार्किंग के बोर्ड लगाने, शहर के बाहर मुख्य मार्गों पर वाहन स्पीड के बोर्ड लगाने और लाइनिंग करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एसपी कावेन्द्र सागर, बीडीए आयुक्त डॉ. अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा, एनएचएआई पीडी बीकानेर पी.आर.यदुवंशी, आरएसआरडीसी पीडी श्रीमती शिल्पा कच्छावा, डीटीओ श्रीमती भारती नथानी, एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी, बीडीए एसई ललित कुमार ओझा, पीडब्ल्यूडी एसई ओ.पी.मंदर, एनएचएआई एसई अनुज रावत,एनएचएआई आरई के.राजू, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता रोहिताश्व सिंह, यातायात पुलिस निरीक्षक नरेश निर्वाण, आरयूआईडीपी सहायक अभियंता मनीष बिश्नोई, माध्यमिक शिक्षा से संस्थापन अधिकारी राजेश व्यास, प्रारंभिक से एएओ कमल किशोर शर्मा, समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views