Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

"सहयोग पार्क" में योग कराया, लाभ बताए

 "सहयोग पार्क" में योग कराया, लाभ बताए




bahubhashi.blogspot.com 
  20 जून 2025 शुक्रवार  
 खबरों में बीकानेर 

@Mohan Thanvi  

 "सहयोग पार्क" में योग कराया, लाभ बताए

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम "रानी बाजार मंडल" द्वारा 20 जून 2025 को पवनपुरी में स्थित "सहयोग पार्क" में आयोजित किया गया मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी व योग दिवस जिला संयोजक अरुण जैन कि अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के संयोजक मंडल महामंत्री अरुण कुमार सोलंकी ने बताया कि योग गुरु लालचंद लूहानीवाल ने भुजंगासन, पवनमुक्तासन,वज्रासन व प्राणायाम कपालभाति,अनुलोम विलोम आदि प्राणायाम करवाए वह साथ ही साथ उनके लाभ व फायदे भी बताएं, योग गुरू लालचन्द जी का पुष्प माला वह शॉल पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया, सहयोग पार्क के संरक्षक  बहादुर चन्द मलिक का भी शॉल पहनाकर सम्मान किया योग अभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग कार्यक्रम के सहसंयोजक मंडल मंत्री दिनेश भटनागर,ओमप्रकाश खत्री,व मंडल उपाध्यक्ष मुकेश बन, मंडल मंत्री सुरेश छिंपा वह भाजपा के गणमान्य कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा, सुमेश शर्मा, क्रांति प्रिय अहूजा, गिरधारी सिंह तंवर, निशांत गौड़,मनोज शर्मा एवं हमारे साथ कॉलोनी वासी शिव भार्गव, सुरेश भार्गव, नरेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र नैयर, दीहर जैन, दिव्यम जैन, समकिंत जैन व मातृशक्ति अल्का भार्गव, शानू शर्मा, कमला पंवार, सुषमा जैन, नीलम कंवर एवं समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments