bahubhashi.blogspot.com
योग दिवस 21 जून 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को स्मरण करते हुए कार्यक्रम का आयोजन 23 जून 2025 सोमवार को शाम 5:00 बजे किया जा रहा है।
स्मृति मंदिर के महासचिव दिलीप पुरी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है । इस स्मृति दिवस पर बीकानेर की जनता को प्रमुख राष्ट्रवादी प्रबुद्ध विचारक के उद्बोधन का लाभ प्राप्त होता है।
स्मृति संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनगरा ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर में 23 जून 2025 को होने वाले कार्यक्रम में नाजिया इलाही खान, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली का उद्बोधन होगा। मुख्य अतिथि के रूप में सतीश चौबे, राष्ट्रीय सह संयोजक, मां नर्मदा परिक्रमा बोर्ड, मध्यप्रदेश के विचारों से भी बीकानेर की जनता अवगत होगी।
स्मृति संस्थान कि सुधा आचार्य ने बताया की प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पूर्व में एकमात्र जम्मू कश्मीर में लगी हुई है और दूसरी बीकानेर में लगने जा रही है जिसका कुछ माह पश्चात् अनावरण होगा । जो कि हम सब बीकानेर वासियों के लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय है। स्मृति मंदिर परिसर पर समस्त व्यवस्थाओं यथा टेंट व्यवस्था, जल व्यवस्था, माइक व्यवस्था, बैठक व्यवस्था आदि अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन करने हेतु स्मृति मंदिर की टोली के मुकेश बन, सुरेश साध, मुरली खटोड़, देवेंद्र पुरी, बी एल पारीक, सोहन लाल प्रजापत, हरीश भोजक, माल सिंह राजपुरोहित, नितिन सोनी, श्रवण सिंह, मनीष ढाका आदि उपस्थित रहे।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views