बीकानेर : होटल में पेट्रोल पंप ! हजारों लीटर डीजल बरामद
bahubhashi.blogspot.com
22 जून 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
@Mohan Thanvi
बीकानेर : होटल में पेट्रोल पंप ! हजारों लीटर डीजल बरामद
बीकानेर । होटलों में अवैध रूप से बार संचालित होने अथवा अनैतिक गतिविधियां होने की खबरें तो आती रहती हैं लेकिन अब बीकानेर में एक होटल में अवैध रूप से पेट्रोल पंप संचालित होने का मामला उजागर हुआ है । ऐसा मामले का भंडाफोड़ पुलिस ने पल्लू मेगा हाइवे पर किया । होटल महादेव पल्लू से 13 किलोमीटर दूर है और वहां आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में पुलिस कार्रवाई होने पर अवैध पेट्रोल पंप के संचालन का मामला सामने आया। मौके से हजारों लीटर डीजल बरामद हुआ है। होटल के अंदर पेट्रोल पंप का भंडाफोड़ होने के बाद घटनास्थल पर आईजी ओम प्रकाश पहुंचे । आईजी ओमप्रकाश को सूचना मिली थी कि डीजल माफियाओं ने होटल के अंदर अवैध पेट्रोल पंप बना रखा है। जानकारी के बाद आईजी ओमप्रकाश ने पुलिस टीम को एक्शन लेने का निर्देश दिया था। जिसके बाद पूरी टीम बनाकर छापेमारी की गई।
छापेमारी के समय ट्रक से उतर
रहा था डीजल
जिस समय होटल में पुलिस छापा मारने पहुंची, ट्रक टैंकर से होटल के भीतर डीजल उतर रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, इस अवैध अड्डे पर सब कुछ रजिस्टर्ड पेट्रोल पंप की तरह हो रहा था। डीजल का भुगतान और गाड़ियों में डीजल का भराव भी रजिस्टर्ड पेट्रोल पंप की तरह किया जा रहा था। आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में हुई कार्रवाई में हजारों लीटर डीजल बरामद हुआ है। छापेमारी के दौरान मौके पर डीजल ट्रक से खाली हो रहा था। घटनास्थल पर मौजूदा समय में स्थानीय पुलिस, 2 एसओ, वृत्ताधिकारी और बीकानेर की टीम मौजूद है। कार्रवाई जारी है। घटनास्थल पर आईजी ओम प्रकाश ने पहुंचकर पूरे मोर्चे को संभाल लिया है।
पुलिस की आमजन से अपील
पुलिस विभाग आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय के ध्येय को लेकर महानिरीक्षक पुलिस के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ लगातार जारी रहेगी। आमजन से अपील की जाती है कि पेट्रोल डीजल ईधन पंजिकृत संस्थाओं पेट्रोल पम्प आदि से ही खरीदे क्योंकि अवैध केमिकल डीजल निर्धारित मानक पुरे नहीं करता तथा वाहनों व मशीनरी पर गलत प्रभाव पड़ता है। अवैध डीजल के घरों में अवैध भण्डारण से आगजनी की घटना का भय बना रहता है। पुलिस थाना राजियासर के गांव सावलसर में अवैध पेट्रोल से घर में लगी भंयकर आग के सम्बन्ध में भी अनुसंधान किया जायेगा कि इतनी भारी मात्रा में अवैध रूप से
केमिकल युक्त ईधन कहा से आया।
अवैध तस्करी व संगठित अपराध केमिकल युक्त डीजल के सम्बन्ध पुलिस व प्रशासन को समय समय आमजन सूचित करे जिसके सम्बन्ध पुलिस पब्लिक पंचायत च्व्यू कार्यक्रम माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा जिससे अवैध कारोबार को रोका जा सक व समाज में होने वाले आगजनी क घटनाओं से बचा जा सके। रेंज कार्याल
टीम की कार्यवाही लगातार रहेगी जारी रेंज कार्यालय स्पेशल टीम
देवीलाल सहारण उपनिरीक्षक, विमले कुमार हैड कानि., मनोज कुमार कानि बाबुलाल कानि., सीताराम कानि., रविन सिंह कानि. नोरगसिंह कानि. ड्राईव् शामिल रहे।

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
0 Comments
write views