औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
14 जनवरी 2026 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
सामाजिक सुरक्षा पेंशन : वेरिफिकेशन के अभाव में 20.36 लाख लोगों की पेंशन रुकी, ऐसे करवा सकेंगे शुरु
सामाजिक सुरक्षा पेंशन : वेरिफिकेशन के अभाव में 20.36 लाख लोगों की पेंशन रुकी, ऐसे करवा सकेंगे शुरु
राजस्थान में 31 जनवरी 2025 तक वेरिफिकेशन नहीं कराने वाले 20.36 लाख लोगों की जनवरी 2026 से पेंशन रुक गई है। प्रभावितों को इसे फिर से शुरु करवाने के लिए भौतिक सत्यापन करवाना होगा।
जानकारी के अनुसार तय तिथि तक राज्य में कुल 91.83 लाख पेंशन लाभार्थियों में से 71.46 लाख ने सत्यापन कराया, जबकि 22 प्रतिशत का वेरिफिकेशन शेष रहा।
सबसे अधिक प्रभावित जयपुर और जोधपुर जिले के लाभार्थी हैं । फलोदी में सबसे कम 69 प्रतिशत और बालोतरा में सर्वाधिक 86 प्रतिशत सत्यापन हुआ है।
पेंशन फिर से शुरू कराने के लिए पेंशनर को उपखंड या विकास अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर एसएसपी राजस्थान पोर्टल पर भौतिक सत्यापन कराना होगा।




0 Comments
write views