औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
26 दिसंबर 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
महेश ट्रेड फेयर में आमजन का भरपूर समर्थन - घरेलू महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन की नई पहल
महेश ट्रेड फेयर में आमजन का भरपूर समर्थन - घरेलू महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन की नई पहल
दिनांक - 26.12.2025 ग्रामीण हाट, जे.एन.वी. कॉलोनी, बीकानेर में महेश ट्रेड फेयर 2.0 में बीकानेर के आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर रांका (पूर्व यू.आई.टी. चेयरमैन),अतिथि सुरेन्द्र सिंह शेखावत (भाजपा नेता), नारायण झंवर (नोखा, नगरपालिका चेयरमैन) के साथ शहर के प्रबुद्धगण रहे। कार्यक्रम में आमजन ने भरपूर समर्थन प्रदान किया है और महिला उद्यमियो को प्रोत्साहित कर माहेश्वरी समाज ने एक नई पहल की है।
माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष झूमर सोनी ने बताया कि यह ट्रेड फेयर महिला उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों एवं स्टार्टअप्स के लिए एक मजबूत मंच है। मेले में बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों द्वारा लगाई गई दुकाने हस्तशिल्प, घरेलू उद्योग, फूड एवं लाइफस्टाइल उत्पादों को विशेष आकर्षण का केंद्र रहा और महिलाओं की रचनात्मकता व उद्यमशीलता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
आज के कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में लोक कलाकार जगदीश भाट एण्ड टीम जयपुर के द्वारा कठपुतली नृत्य प्रदर्शन के साथ-साथ जीत मैजिशियन के द्वारा मैजिक शो का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आमजन पारंपरिक एवं आधुनिक कला के साथ मंत्रमुग्ध हो गए, वहीं स्वादिष्ट व्यंजनो का लुफ्त उठाया, वहीं किड्स ज़ोन में बच्चों के लिए झूले, खेल एवं मनोरंजन गतिविधियाँ सभी को बड़ी संख्या में आकर्षित करती रही।
इस कड़ी में दिनांक 27 दिसम्बर को देश के विख्यात लंगा पार्टी जोधपुर के इस्माइल खान द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, वहीं 28 दिसम्बर को ओजस्वी बैंड के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। इस ट्रेड फेयर में प्रतिघंटा अनेक लक्की ड्रॉ प्रदान करने के साथ-साथ निःशुल्क विले पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
आयोजकों ने बताया कि महेश ट्रेड फेयर में न केवल निःशुल्क प्रवेश व्यवस्था रखी गई है बल्कि व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, स्वरोज़गार को प्रोत्साहित करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस कार्यक्रम में नगरवासियों को मेले में सम्मिलित होने का निवेदन किया गया है।





0 Comments
write views