Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रेडियो फिर वैसा बोले : बीकानेर में पहली बार “रेडियो की सुनहरी यादें“ 25 जनवरी को होगा आकाशवाणी श्रोता सम्मेलन




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
14 जनवरी 2026 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

रेडियो फिर वैसा बोले : बीकानेर में पहली बार “रेडियो की सुनहरी यादें“  
25 जनवरी को होगा आकाशवाणी श्रोता सम्मेलन 




https://bahubhashi.blogspot.com


रेडियो फिर वैसा बोले  : बीकानेर में पहली बार “रेडियो की सुनहरी यादें“  
25 जनवरी को होगा आकाशवाणी श्रोता सम्मेलन 

बीकानेर 

व्यावसायिक होते जा रहे सार्वजनिक सेवाओं के क्षेत्र में कुछ  निकाय/संस्थान ऐसे भी है जो आमजन तक अपनी सेवाएं निशुल्क पहुंचाने की परंपरा कायम रखे हुए हैं और इनमें आकाशवाणी अथवा प्रसार भारती, दूरदर्शन के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं। हां बढती जा रही व्यावसायिक सोच इन संस्थानों पर भी अपना असर डालती दिखाई देती है। विशेष रूप से देशभर में शहरी क्षेत्रों में रेडियो सुनने की प्रवृत्ति शनैः शनैः कम होती अनुभूत की जा रही है। बावजूद इसके प्रायोजित कार्यक्रमों की भीड़ में भी यह अपने श्रोताओं और दर्शकों के लिए एक से एक बेहतरीन कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रखे हुए हैं । यही वजह है कि आज भी जहां दूरदर्शन के दर्शकों की संख्या अन्य टीवी चैनलों के दर्शकों की संख्या के मुकाबले बहुत अधिक है । वहीं एफएम रेडियो की भीड़ में भी प्रसार भारती अथवा आकाशवाणी के श्रोताओं की संख्या कई गुना अधिक बनी हुई है। आकाशवाणी के श्रोता बीते 90 वर्ष से रेडियो पर उद्घोषकों की गूंजती सुमधुर आवाजों के दीवाने हैं।  साथ ही उनके विभिन्न विषयों के जुदा-जुदा कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण के अंदाज की तारीफ करते नहीं थकते।  ऐसी ही बहुत सी स्मृतियों को साझा करने के उद्देश्य से सद्भावना संगीत कला केंद्र, बीकानेर के तत्वावधान में रेडियो श्रोताओं को एक मंच पर लाते हुए 25 जनवरी को एक वृहद सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। 

कार्यक्रम संयोजक इकरामुदीन कोहरी ने बताया कि- सदभावना संगीत कला केंद्र ,बीकानेर की तरफ़ से 
देश के जाने-माने रेडियो श्रोता स्वर्गीय छगनलाल बीकानेरी (खड़गावत)की यादों को चिरस्थायी बनाने और आकाशवाणी के नब्बे वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आकाशवाणी श्रोता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।।

कार्यक्रंम सह संयोजक कुशालचंद लखोटिया ने बताया कि नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम, नागरी भण्डार, फोर्ट स्कूल के पास बीकानेर में 25 जनवरी रविवार की अपराह्न 4.15 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

आयोजन समिति के राजकुमार खड़गावत ने बताया कि रेडियो से जुड़ी पुरानी भूली-बिसरी यादों को जीवंत करते हुवे आकाशवाणी श्रोता सम्मेलन - रेडियो की सुनहरी यादें - कार्यक्रम किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में रेडियो सुनने के साथ फ़रमाइश भेजने वाले पुराने श्रोता रेडियो प्रेमी अपने मन की बात इस कार्यक्रम में साझा करेंगे ।
आप सभी रेडियो श्रोता और रेडियो प्रेमी आमंत्रित है ।
आयोजक - आकाशवाणी श्रोता सम्मेलन “ रेडियो की सुनहरी यादें “ बीकानेर

Post a Comment

0 Comments