औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
14 जनवरी 2026 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
सादुल पार्क समिति द्वारा सादुल कॉलोनी में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बीकानेर : 13 जनवरी 2026
सादुल पार्क समिति के तत्वावधान में आज सादुल कॉलोनी में लोहड़ी पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक गिद्दा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने पूरे कार्यक्रम में जोश और रंग भर दिया। साथ ही गीत-संगीत की मधुर प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया। समिति के पदाधिकारियों, स्थानीय निवासियों और बच्चों ने मिलकर इस त्योहार को और भी यादगार बनाया। परंपरानुसार इकट्ठे किए गए लकड़ी थेपड़ी के ढेर के चहुंओर घेरा बनाकर पंजाबी लोकगीत गाए, मूंगफली-रेवड़ी का प्रसाद वितरण कििया। इस सामूहिक उत्सव ने पूरे इलाके में लोहड़ी की खुशियां बिखेर दीं। सादुल पार्क समिति ने सभी निवासियों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।





0 Comments
write views