औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
21 दिसंबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बच्चों के पार्क की सफाई के लिए बड़े दिलवाले आ जुटे
संवाद के बाद सेवा का संकल्प: टीम ऑवर फॉर नेशन का स्वच्छता अभियान
दिनांक: 21 दिसम्बर 2025-
पिछले रविवार आयोजित हुए ऐतिहासिक “संवाद” कार्यक्रम के बाद आज टीम Hour for Nation ने अपने सेवा-संकल्प को आगे बढ़ाते हुए स्वच्छता अभियान पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ संपन्न किया।
आज का सफाई अभियान श्री गंगा थिएटर के समीप स्थित सार्वजनिक पार्क में आयोजित किया गया। सेना के टैंक स्मारक के पास बने बच्चों के छोटे पार्क को पूरी तरह साफ किया गया। वर्षों से जमा कचरा, झाड़ियाँ और अव्यवस्था को हटाकर पार्क को फिर से उपयोग योग्य बनाया गया। इस अभियान में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर कचरा डंपिंग यार्ड भेजा गया।
पिछले रविवार प्रशासनिक सहभागिता से मिली सकारात्मक ऊर्जा आज भी टीम के प्रत्येक सदस्य में स्पष्ट दिखाई दी। उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त, नगर निगम आयुक्त सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं युवा आईएएस अधिकारी महिमा कासाना की सक्रिय सहभागिता ने टीम को नया उत्साह प्रदान किया।
आज के अभियान के दौरान एक सदस्य की आँख में छोटा सा कंकड़ लगने की घटना हुई, किंतु सौभाग्यवश टीम में मौजूद चिकित्सकों ने तत्परता से उपचार किया और सदस्य शीघ्र ही पुनः कार्य में जुट गया। यह घटना टीम की आपसी संवेदनशीलता, सहयोग और पारिवारिक भावना को दर्शाती है।
टीम ऑवर फॉर नेशन बीते लगभग दस वर्षों से बीकानेर के जागरूक, शिक्षित और समाजसेवी नागरिकों का एक समर्पित समूह है, जो हर रविवार शहर की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक चेतना के लिए कार्य करता आ रहा है। यह टीम मानती है कि
“शहर हमारा है, तो जिम्मेदारी भी हमारी है।”
आज का अभियान यह संदेश देता है कि संवाद, सहयोग और सेवा—इन तीनों के साथ यदि समाज आगे बढ़े, तो शहर को स्वच्छ, सुंदर और सशक्त बनाया जा सकता है।
आज शामिल हुए सदस्य-ca सुधीश शर्मा,पुरुषोत्तम शर्मा,मुकेश राजपुरोहित, सुरभि शर्मा,यशस्वी पाराशर,वंदना शर्मा,डॉ रेखा श्रीवास्तव,डॉ विशाल मलिक,गुरमोहन सेठी,मनोज सोनी, भवानी सिंह राजपुरोहित,राम हंस मीना, नरेश गुरेजा,रमेश उपाध्याय,बसंत दास,खत्री जी, मानक व्यास,अरुण चम, डॉ व्यास. थे.






0 Comments
write views