औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
21 दिसंबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लखपति दीदियों से किया संवाद, जिला स्तर पर हुआ सीधा प्रसारण
बीकानेर, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को राज्य स्तरीय लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी, कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में राजीविका की लखपति दीदियां मौजूद रही। जिला स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के साभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लखपति दीदियों से संवाद किया और राजीविका में जुड़ने से पहले और बाद आए बदलाव के बारे में जानकारी ली। जिले में आयोजित कार्यक्रम में 20 लखपति दीदियां वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ी। कार्यक्रम में राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश चंद्र मिश्रा, राजस्थान महिला निधि के रीजनल मैनेजर राहुल शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर श्रीमती अमिता, लाइवलीहुड के जिला प्रबंधक लाइवलीहुड कुंज बिहारी गुर्जर मौजूद रहे।





0 Comments
write views