Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर में 27 दिसंबर से श्री कृष्ण कथा की भक्ति गाथा गाई जाएगी




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
21 दिसंबर 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर में 27 दिसंबर से श्री कृष्ण कथा की भक्ति गाथा गाई जाएगी  




https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर में 27 दिसंबर से श्री कृष्ण कथा की भक्ति गाथा गाई जाएगी  


बीकानेर। ग्रंथों में निहित भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों को उजागर करने हेतु दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 27 से 2 जनवरी तक श्री कृष्ण कथा की सात दिवसीय भक्ति गाथा का आयोजन किया गया। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए संस्थान के स्वामी प्रेमप्रकाशानंद महाराज ने बताया कि पूगल रोड़ स्थित माखन भोग में दोपहर 1 से 4 बजे तक आयोजित इस कथा का वाचन साध्वी सुश्री जयंती भारती के श्रीमुख से होगा। उन्होंने बताया कि कथा से एक दिन पूर्व डूडी पेट्रोल पंप के पास स्थित मंदिर से मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 700 के करीब महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लिए मंगल गीत गाती हुई शहर के अनेक मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी। कथा वाले दिन पहले पूजन होगा। संस्थान की बहन गोपिका ने बताया कि कथा आयोजन में श्री कृष्ण भगवान की अलौकिक लीलाओं को प्रेरणादायक कथा प्रसंग एवं सुमधुर भजनों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान बुधवार को नरसिंह मेहता प्रसंग,गुरुवार को कृष्ण जन्म प्रसंग, शुक्रवार को द्रोपदी प्रसंग,शनिवार को नामदेव प्रसंग व रविवार को समापन पर रुक्मणि प्रसंग का आयोजन होगा। गीतिका बहन ने बताया कि संस्थान द्वारा अन्र्तदृष्टी अभियान के तहत इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजन नेत्रहीन व दिव्यांग जनों के लिये किये जाते रहे है। 
पोस्टर का विमोचन
सात दिवसीय श्रीकृष्ण कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर स्वामी प्रेमप्रकाशानंद महाराज,गीतिका बहन,कंचन मुक्ता भारती,उद्योगपत्ति सुभाष मित्तल,महेन्द्र पंचारिया,राधा पारीक भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments