औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
21 दिसंबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर के लिए आ रही 60 हज़ार बेग्स यूरिया
*बीकानेर के लिए आ रही 60 हज़ार बेग्स यूरिया*
बीकानेर 21 दिसम्बर। कृषि विभाग के सयुंक्त निदेशक मदन लाल ने बताया कि जिले को आगामी दो दिनों में 800 मेट्रिक टन एचयूआरएल कंपनी की तथा 1900 मेट्रिक टन कृभको का यूरिया सप्लाई होगा। इस तरह से जिले को लगभग साठ हज़ार यूरिया के बेग सप्लाई होंगे। उन्होंने बताया कि इस सप्लाई से बीकानेर के किसानों को यूरिया आपूर्ति से राहत मिलेगी तथा किसान समय पर अपनी फसलों को समय पर खाद दे सकेंगे।




0 Comments
write views