6/recent/ticker-posts

पार लगाएगा बसपा का एलिवेटेड रोड, प्लान तैयार

*खबरों में बीकानेर 🎤*
एलिवेटेड को लेकर बसपा ने तैयार किया मास्टर प्लान
बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)।पिछले लंबे समय से चल रहे कोटगेट में एलिवेटेड व रेल बाईपास बनने के मुद्दे  को लेकर अब बसपा ने नया मास्टर प्लान तैयार किया है। शहर की आमजनता व व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लाईओवर की नई योजना तैयार कर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की है। इसको लेकर बसपा के पश्चिम विधानसभा प्रभारी नारायण हरि लेघा के नेतृत्व में बसपा महानगर इकाई जिलाध्यक्ष अताउल्ला व अन्य पदाधिकारियों ने केईएम रोड व्यापारियों को नये प्लान से अवगत कराते हुए हस्ताक्षर करवाये गये। इसको लेकर बसपा पदाधिकारियों की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। प्रभारी नारायण हरि लेघा ने बताया कि कोटगेट पर बनने वाले लाईओवर को हीरालाल मॉल के नजदीक से गंगाशहर की ओर जाने वाले सड़क से शुरू करके रेलवे स्टेशन की दक्षिण साईड पर बनी साईकिल पार्किंग के ऊपर से होते हुए रेलवे लाईन क्रॉस कराकर रेलवे बाउंड्री के पास होते हुए बोथरा कॉ प्लेक्स के सामने उतार दिया जाए। इसकी एक सांख छोटू-मोटू जोशी होटल की तरफ तथा दूसरी रानीबाजार रोड पर कर दी जाए। कोटगेट की साईड से सिर्फ 7 फीट ऊपर से लाईओवर को उठाया जावे जिसमें पिल्लर 2 फीट का ही हो जो केईएम रोड पर उतरे तथा उसकी दो शाखाएं फड़बाजार तथा स्टेशन रोड की तरफ खोल दी जावे। प्रभारी नारायण हरि लेघा ने बताया कि इस प्रकार की योजना से सरकार के राजस्व की बचत होगी तथा केईएम रोड की सुंदरता बनेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ