6/recent/ticker-posts

44 % मतदान से गठित होगी डूंगर में "छात्र-सरकार"

*खबरों में बीकानेर 🎤*

बीकानेर 31.08.2018।    संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुए।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. शिशिर शर्मा ने बताया कि कुल 4291 विद्यार्थी मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया तथा मतदान प्रतिशत लगभग 44 प्रतिशत रहा। डॉ. शर्मा ने सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के दौरान शांति बनाये रखने हेतु विद्यार्थियों को सराहा । उन्होनें कहा कि प्रातः दस बजे तक मतदान काफी धीमा रहा लेकिन उसके पश्चात मतदान में गतिशीलता आई।
सहायक निदेशक डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि बीकानेर के तीन विश्वविद्यालयों एवं नौ महाविद्यालयों की मतपेटियां डूंगर कॉलेज में ही पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रखी गयी हें।  प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि जिला एवं पुलिस प्रशासन के भरपूर सहयोग एवं महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सजगता से सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सकी।  डॉ. कौशिक ने बताया कि डॉ. राजेन्द्र पुरोहित की निगरानी में  पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान लिंगदोह समिति की सिफारिशों का विशेष रूप से ख्याल रखा गया। प्राचार्य ने इलेक्टोनिक एवं प्रिंट मीडिया का भी कवरेज के लिये आभार व्यक्त किया।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जी. पी. सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया में गोपनीयता बरती गयी।  डॉ. सिंह ने कहा कि फर्जी मतदान रोकने के हर सम्भव प्रयास किये गये। दो तीन विद्यार्थियों द्वारा फर्जी मतदान करने पर उन्हें तुरन्त पुलिस के हवाले कर दिया गया।
छात्र कल्याण परिषद के अधिष्ठाता डॉ. ए.के.यादव ने बताया कि गुरूवार को राज्य सरकार से प्राप्त आदेश की अनुपालाना में संकाय सदस्यों द्वारा पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान परिचय पत्रों का वितरण किया गया।  किसी भी विद्यार्थी को परिचय पत्र के अभाव में मतदान से वंचित नहीं किया गया।


-✍️ मोहन थानवी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ