औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
14 जनवरी 2026 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने निदेशालय के अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बीकानेर, 14 जनवरी। शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय में माध्यमिक एवं प्रारंभिक निदेशालय के अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति जानी और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। लंबित प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा करते हुए इन्हें समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए।
शिक्षा सचिव ने कहा कि सभी शैक्षिक योजनाओं एवं प्रशासनिक कार्यों को पूर्ण गंभीरता से करें। उन्होंने कार्मिकों की समयबद्ध पदोन्नति, विभिन्न भर्तियों, काउंसलिंग, जर्जर भवनों की स्थिति, विद्यालयों के संबंलन, करियर काउंसलिंग, मेगा पीटीएम, समान परीक्षा योजनान्तर्गत वार्षिक परीक्षा, आरटीई प्रवेश एवं पुनर्भरण, विद्यार्थियों को देय विभिन्न लाभकारी योजनाओं, छात्रवृत्तियों, लंबित न्यायिक एवं अवमानना प्रकरणों की समीक्षा की और निस्तारण के निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शैलेंद्र देवड़ा, वित्त सलाहकार श्री संजय धवन, वित्तीय सलाहकार श्रीमती मीना सोनगरा, वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी नटवर आचार्य, संयुक्त निदेशक (कार्मिक) जयदीप, संयुक्त निदेशक प्रशासन अनुसुईया, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, बीकानेर संभाग श्रीमती सुनीता चावला, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मा. एवं प्रा. किशनदान चारण, जिला शिक्षा अधिकारी (नियुक्ति) अरविंद व्यास, स्टाफ आफिसर निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान डॉ. अशोक शर्मा के साथ ही विभाग के संबंधित ग्रुप एवं अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे।





0 Comments
write views