औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
13 जनवरी 2026 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
ऐसी शीतलहर पिछले कई सालों में नहीं हुई !
पेड़ पौधों को भारी नुकसान की आशंका जताई
ऐसी शीतलहर पिछले कई सालों में नहीं हुई !
पेड़ पौधों को भारी नुकसान की आशंका जताई
बीकानेर
11 और 12 जनवरी की रात्रि की जो शीत लहर चल रही है पूर्वी हवाएं चल रही है इससे पेड़ पौधों को बड़ा भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के मिलन गहलोत ने यह बताया कि,पाला पड़ा है सुजानदेसर गोचर भूमि के अंदर बीकानेर नगर निगम बीकानेर विकास प्राधिकरण वन विभाग व अन्य समाजसेवियों द्वारा बहुत बड़ी संख्या में पौधे लगे हुए हैं उनका बड़ा नुकसान हुआ है इतनी ज्यादा शीत लहर पिछले कई सालों में नहीं पड़ी इसकी भरपाई को कम से कम चार महीने लग जाएंगे।





0 Comments
यहां व्यक्त कीजिए - खबर आपकी नजर में...